MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, वेतन-भत्तों में 25 फीसदी की वृद्धि, 2 मांगों के लिए समिति का होगा गठन

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
सीएम की पहल पर समिति कर्मचारियों की 6 वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 24 घंटे के भीतर पूर्ण करते हुए समिति कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी।
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, वेतन-भत्तों में 25 फीसदी की वृद्धि, 2 मांगों के लिए समिति का होगा गठन

CG Employees : छत्तीसगढ़ की विष्णु साय सरकार की संवेदनशील पहल के बाद प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधकों और कर्मचारियों की 6 साल से लंबित मांग को 24 घंटे में पूरा कर दिया गया है। वर्ष 2018 के बाद पहली बार सहकारी समितियों के लगभग 13 हजार कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, इसी के साथ कर्मचारियों ने हड़ताल भी समाप्त कर दी है।

सीएम विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल पर समितियों के प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई। समिति कर्मचारियों की 6 वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 24 घंटे के भीतर पूर्ण करते हुए समिति कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई। वही अन्य 2 मांगों के संबंध में शासन स्तर पर अंतर्विभागीय समिति का गठन कर उचित कार्यवाही की जा रही है।इससे पहले वर्ष 2018 में वृद्धि की गई थी।

समिति के कर्मचारियों के वेतन-भत्तों में 25% की वृद्धि

मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समिति कर्मचारी सेवा नियम में संशोधन किये जाने के आदेश 11 नवम्बर 2024 को जारी कर दिये गए। इसमें समिति के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि स्वीकृत कर दी गई है।खाद्य विभाग द्वारा इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है कि धान उपार्जन समाप्त होने के एक माह के अंदर धान का उठाव राइस मिलर्स एवं विपणन संघ द्वारा किया जाएगा, यदि इसके पश्चात् भी उपार्जन केन्द्रों में धान शेष रहता है तो खाद्य विभाग द्वारा सहकारी समितियों को धान की सूखत दिये जाने संबंधी प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित किया जाएगा।

अन्य दो मांगों पर भी विचार

  • कर्मचारियों की अन्य मांग के निराकरण के संबंध में खाद्य विभाग, वित्त विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं विपणन संघ को शामिल करते हुए एक अंर्तविभागीय समिति का गठन किया गया है, जो कर्मचारी संघ की मांग पर विचार कर निराकरण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करेगी।इसी के साथ सभी कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में कार्य में वापस आ गए हैं तथा 14 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की समुचित व्यवस्था में लग गए हैं।
  • कर्मचारियों द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि किसानों को धान उपार्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई नही होगी। धान उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारी 13 नवम्बर 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी।आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने पारदर्शिता के साथ धान उपार्जन सुगमतापूर्वक किये जाने के निर्देश सभी विभागीय कर्मचारियों-अधिकारियों को दिये गये हैं।