MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बुजुर्गों का सम्मान, सरकार ने बढ़ाया मान, 80 पार बुजुर्ग पेंशनरों को मिला सरकार का तोहफा

Written by:Saurabh Singh
Published:
80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन देने की घोषणा की है।
बुजुर्गों का सम्मान, सरकार ने बढ़ाया मान, 80 पार बुजुर्ग पेंशनरों को मिला सरकार का तोहफा

छत्तीसगढ़ सरकार ने बुजुर्ग पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन देने की घोषणा की है। वित्त विभाग द्वारा 14 अगस्त को जारी निर्देश के अनुसार, 80-85 वर्ष की आयु वालों को मूल पेंशन का 20%, 85-90 वर्ष वालों को 30%, 90-95 वर्ष वालों को 40%, 95-100 वर्ष वालों को 50%, और 100 वर्ष से अधिक आयु वालों को 100% अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी। यह लाभ उस कैलेंडर माह के पहले दिन से लागू होगा, जिसमें पेंशनर पात्रता पूरी करता है।

उदाहरण के लिए, 15 जनवरी 1943 को जन्मे व्यक्ति को 1 जनवरी 2023 से 20% अतिरिक्त पेंशन प्राप्त होगी। वित्त विभाग ने सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को इस योजना का सख्ती से पालन करने और पात्र पेंशनभोगियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। यह कदम राज्य सरकार की बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलेगी।

एसबीआई साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास परिसर से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर राज्यव्यापी साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, और थोड़ी सी लापरवाही मेहनत की कमाई को जोखिम में डाल सकती है।

नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से जानकारी

मुख्यमंत्री साय ने जोर दिया कि डिजिटल लेन-देन ने जीवन को सुविधाजनक बनाया है, लेकिन साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान लोगों में साइबर सुरक्षा के प्रति समझ बढ़ाने का प्रभावी प्रयास है। अभियान के तहत आडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि लोग सतर्क रहकर अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकें।