MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बीजापुर: स्वास्थ्य मंत्री ने किया भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, टीबी मरीजों को बांटीं फूड बास्केट

Written by:Saurabh Singh
Published:
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी नागरिकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।
बीजापुर: स्वास्थ्य मंत्री ने किया भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, टीबी मरीजों को बांटीं फूड बास्केट

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इलाज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सेवा की प्राथमिकता

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी नागरिकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा,

“इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

उन्होंने बताया कि बीजापुर के जंगल से शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना अब देश के दूरस्थ इलाकों तक पहुंच चुकी है और करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

टीबी मरीजों को मिला पोषण

निरीक्षण के दौरान ‘निक्षय मित्र योजना’ के तहत टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट वितरित की गईं। मंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिए टीबी मरीजों को पोषण सपोर्ट दिया जा रहा है, जिससे उनका उपचार और तेज़ हो सके।

वृक्षारोपण और आयुष्मान कार्ड वितरण

स्वास्थ्य मंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जांगल के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण किया गया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए और उसके भवन की मरम्मत के लिए आवश्यक स्वीकृति भी प्रदान की।