डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुँचे विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अजित जोगी के बेटे अमित जोगी से मुलाकात की, आपको बता दे कि वर्तमान में अमित जोगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष है। स्वर्गीय अजीत जोगी गरीब आदिवासी जंगलो में वसर करने वालो असहाय लोगो के नेता थे उन्होंने अपने राजनैतिक जीवनकाल में गरीबो आदिवासियों असहायों के उत्थान हेतु कार्य किया।
यह भी पढ़ें… अच्छी पहल : सड़कों पर नहीं, घर, मस्जिद और ईदगाहों में अंदर होगी नमाज
विधायक नारायण त्रिपाठी ने अमित जोगी से विंध्य पुनर्निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए अमित जोगी से उनका समर्थन मांगा जिसे अमित जोगी ने सहर्ष स्वविकार करते हुए कहा कि छोटे राज्य बनने चाहिए तभी राज्यो का समुचित विकास होता है, उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग हुआ छोटा राज्य बना आज नित नई विकास की इबारत लिख रहा है। अमित जोगी ने कहा कि त्रिपाठी जी हमे भी आपके सहयोग की जरूरत है हम प्रथक विंध्य के मुद्दे में आपके साथ है विंध्यवासियो के साथ है। अमित जोगी ने कहा कि आपका संकल्प व्यर्थ नही जाएगा आपका संघर्ष और विंध्य की जनता जनार्दन का सहयोग प्रथक विंध्य के मुद्दे को मंजिल तक पहुचायेगा। मै विंध्य के निर्माण में हर पल हर प्रकार से आपके साथ हूँ।
मतलब साफ है कि प्रथक विंध्य प्रदेश के निर्माण हेतु अब विधायक मैहर एक कारवाँ बनाने निकले है जिसके सहयोग समर्थन प्रथक विंध्य प्रदेश के निर्माण होगा। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी का सपना छोटे राज्यो की परिकल्पना को पूर्ण करने हेतु तमाम नवनिर्मित राज्यो के मुख्यमंत्रियों सहित दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर विंध्य के पुनर्निर्माण हेतु समर्थन मांगा जाएगा जिससे पूर्ण मजबूती के साथ प्रथक विंध्य का निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके।