MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मन की बात में गूंजी छत्तीसगढ़ की आवाज, पीएम मोदी ने की बिल्हा की महिलाओं की तारीफ

Written by:Saurabh Singh
Published:
पीएम मोदी ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं ने वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेकर अपने संकल्प और समर्पण से पूरे शहर की तस्वीर बदल दी है।
मन की बात में गूंजी छत्तीसगढ़ की आवाज, पीएम मोदी ने की बिल्हा की महिलाओं की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में इस बार छत्तीसगढ़ की एक शानदार मिसाल सामने आई। बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर पंचायत की महिलाओं द्वारा किए गए स्वच्छता के प्रयासों की प्रधानमंत्री ने खुलकर तारीफ की।

शहर की तस्वीर बदल दी

पीएम मोदी ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं ने वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेकर अपने संकल्प और समर्पण से पूरे शहर की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने इसे स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बताया, जिसमें कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन, जागरूकता अभियान और सामुदायिक भागीदारी के जरिए बेहतरीन काम हो रहा है।

मन की बात

रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में ‘मन की बात’ का सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा,

“बिल्हा की महिलाओं ने दिखा दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ हो, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता। यह केवल स्वच्छता की नहीं, बल्कि नेतृत्व और जनभागीदारी की भी प्रेरक मिसाल है।”

7 नगरीय निकायों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

सीएम साय ने यह भी जानकारी दी कि बिल्हा सहित राज्य के 7 नगरीय निकायों को हाल ही में राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है। इनमें जशपुर जिले के पांच निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया गया। खुद मुख्यमंत्री ने हाल ही में इन क्षेत्रों की स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया था।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता अब सिर्फ सरकारी योजना नहीं रही, बल्कि यह महिलाओं के नेतृत्व में एक जन आंदोलन बन चुकी है। ‘मन की बात’ में बिल्हा की महिलाओं की यह कहानी छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति की ताकत और उनके नेतृत्व की मिसाल बनकर सामने आई है। ‘मन की बात’ एक बार फिर देश के कोने-कोने में हो रहे जनप्रयासों की प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाने का मंच बना है। इस बार छत्तीसगढ़ की गूंज पूरे देश ने सुनी।