कलेक्टर के साथ सहारा का फ्रॉड, निवेशकों ने दिया 5 सितंबर तक का अल्टीमेटम

Gaurav Sharma
Published on -

रायपुर डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में सहारा के अभिकर्ता और निवेशक एकजुट हो गए हैं और उन्होंने राजनांदगांव जिले के कलेक्टर को ज्ञापन देकर 5 सितंबर तक उनकी राशि वापस लौटाने की मांग की है। वे कलेक्टर से सहारा के चार डायरेक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें…मिलिट्री से रिटायर्ड कर्मचारी ने की महिला से छेड़छाड़, मामला दर्ज

लंबे समय से लोगों का पैसा नहीं लौटा रही सहारा इंडिया कंपनी के निवेशकों ने राजनांदगांव जिले के कलेक्टर को बुधवार को ज्ञापन दिया।इसमे सहारा के चार डायरेक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दरअसल निवेशकों का पैसा वापस लौटाने के मामले में राजनांदगांव जिले में सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई थी और जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से 4 महीने पहले कंपनी के 4 डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर राजनांदगांव कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वे सहारा जमा कर्ताओं को उनकी राशि वापस लौटाएंगे। उस समय चार डायरेक्टरों की ओर से 15 करोङ रू जिला प्रशासन के पास जमा कराये गये थे। लेकिन 10 करोङ रू का चेक बाद में बाउंस हो गया यानि साफ तौर पर उन्होंने इस बार जनता के साथ-साथ कलेक्टर को ही ठग लिया।

निवेशकों का कहना है कि जालसाजी करने वाले ऐसे चार डायरेक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और 5 सितंबर तक निवेशकों का पैसा वापस लौटाया जाए वरना निवेशक सपरिवार कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। निवेशकों का यह भी कहना है कि सितंबर और अक्टूबर महीने में तीज, गणेश पर्व और दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों आ रहे हैं और इन त्योहारों को मनाने के लिए सहारा इंडिया के लाखों निवेशकों के पास सहारा में जमा की गई जमा पूंजी के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसलिए उन्हें राशि जल्द से जल्द वापस दिलाई जाए।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News