स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने फिर बाजी मारी है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में शहर को राष्ट्रीय स्तर पर चौथा रैंक, 7-स्टार रेटिंग और वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन मिला है। इस उपलब्धि के बाद बुधवार को नगर निगम की ओर से स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
जनभागीदारी से ही सफाई संभव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और कहा,
“स्वच्छता केवल नगर निगम की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है। जनभागीदारी से ही स्वच्छता आंदोलन को ताकत मिलती है।”
उन्होंने नगर निगम के सभी जोनों से सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया। कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए साव ने कहा कि रायपुर को इस मुकाम तक पहुंचाने में इनकी सबसे अहम भूमिका रही है।
रक्षाबंधन पर तोहफा: 1000 रुपए
कार्यक्रम में सभापति सूर्यकांत राठौर ने एक खास ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि
“रक्षाबंधन के दिन रायपुर नगर निगम की सभी स्वच्छता दीदियों को 1000 रुपए का विशेष सम्मान दिया जाएगा।”
इस घोषणा पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद स्वच्छता कर्मियों के चेहरे खिल उठे।
रायपुर को बनाना है नंबर-1
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह उपलब्धि रायपुरवासियों और सफाई कर्मियों की मेहनत का नतीजा है। अब अगला टारगेट देशभर में नंबर-1 पोजिशन हासिल करना है। उन्होंने कहा कि हम शहर की हर कमी को दूर करेंगे और आने वाले साल में रायपुर को पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।





