MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

20 हजार से ज्यादा बहनों ने कराया रजिस्ट्रेशन, विधायक रिकेश सेन ने मंच से बांटी राखियां और गिफ्ट, खान सर का रिकॉर्ड टूटा

Written by:Saurabh Singh
Published:
कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं को राखी उपहार के रूप में 10-10 हजार रुपये के चेक दिए गए। इसके अलावा कुछ को प्रतीकात्मक रूप से 2-3 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया।
20 हजार से ज्यादा बहनों ने कराया रजिस्ट्रेशन, विधायक रिकेश सेन ने मंच से बांटी राखियां और गिफ्ट, खान सर का रिकॉर्ड टूटा

दुर्ग जिले के वैशाली नगर से विधायक रिकेश सेन ने रविवार, 5 अगस्त को लोकांगन परिसर में भव्य राखी महोत्सव का आयोजन कराया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में बहनों ने शिरकत की और विधायक को राखी बांधी। आयोजन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिलाएं विधायक को तिलक लगा रही हैं, मिठाई खिला रही हैं और दोनों हाथों में राखियां बांध रही हैं।

खान सर का रिकॉर्ड टूट गया

विधायक रिकेश सेन ने मंच से कहा,

“आज खान सर का रिकॉर्ड टूट गया। इस राखी महोत्सव में 20,000 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से करीब 7,000 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं।”

बहनों को गिफ्ट में मिले चेक

कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं को राखी उपहार के रूप में 10-10 हजार रुपये के चेक दिए गए। इसके अलावा कुछ को प्रतीकात्मक रूप से 2-3 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि,

“हर बहन को कुछ न कुछ उपहार दिया जाएगा, ताकि कोई खाली हाथ न लौटे।”

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मिली राशि

विधायक ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में वितरित की गई राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दी गई है। इसके लिए सात महीने पहले आवेदन किया गया था। यह राशि उन महिलाओं को दी गई जो बीमारी से जूझ रही हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है। विधायक ने कहा,

“एक विधायक केवल सड़क और नाली तक सीमित नहीं होता। जनता, विशेषकर बहनों से पारिवारिक संबंध बनाना और निभाना भी उतना ही जरूरी है।”

भिलाई के लोकांगन परिसर में हुए इस आयोजन को लेकर इलाके में चर्चा है। राखी से पहले इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी और विधायक की ओर से दिया गया भावनात्मक संदेश, दोनों ने आयोजन को खास बना दिया।