बिलासपुर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान के पूरे देश में बढ़ते मामलों के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में अलग अलग राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया था, जो अभी भी जारी है, लेकिन वही राहत भरी खबर है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर कलेक्टर ने आदेश जारी कर नाइट कर्फ्यू समाप्त करने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़े.. जबलपुर : एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने छात्रा का किया सम्मान, जानिए क्या है मामला
हालांकि नाइट कर्फ्यू को फिलहाल हटा दिया गया है लेकिन आम जनता को अभी भी कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। वही नाइट कर्फ्यू हटाने के बाद नए आदेश के तहत नगर निगम में फूड डिलीवरी अब रात 12 बजे तक हो सकेगी। वहीं अब बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी आइटम्स, फूड कोर्ट व अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान, फूड डिलीवरी अधिकतम रात्रि 12 बजे तक संचालित हो सकेंगे।