उतारते समय बिजली के तार से टकराया झंडा, एक छात्रा की मौत दूसरी गंभीर

Published on -
indore news

डेस्क रिपोर्ट। महासमुंद जिले के  पटेवा स्थित प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में दर्दनाक हादसा हो गया, गणतंत्र दिवस का उत्साह शाम को तकलीफ में बदल गया, दरअसल बुधवार शाम को सूर्यास्त से पूर्व राष्ट्रध्वज निकालते समय झंडे का लोहे का खंभा पास के बिजली के तार से सटने से कक्षा नौंवी की छात्रा किरण दीवान पुत्री मनहरण निवासी ग्राम उलबा और दसवीं की छात्रा काजल पुत्री निर्मल निवासी ग्राम भावा को करंट लग गया। हादसा इतना दर्दनाक था की किरण दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने पटेवा कन्या हॉस्टल की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। साथ ही दुर्घटना के दिए जांच के आदेश दिए। उन्होंने करंट लगने से घायल छात्रा काजल के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताया है, वही मृतक छात्रा के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने के आदेश दिए है।

यह भी पढ़े.. Recruitment 2022: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम

हादसा झंडा उतारते समय हुआ, बताया जा रहा है कि झंडा का लोहे का स्टैंड नीचे की ओर झुका और पास से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया। इससे करंट प्रवाहित होने लगी। मौके पर ही छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई, जबकि छात्रा काजल घायल हो गई। अन्य छात्राओं ने घटना की जानकारी दी, बाद घायल काजल को उपचार के लिए सामुदायिक हॉस्पिटल तुमगांव भर्ती किया गया। इधर पर्व का उत्साह छात्रावास व गांव में मातम में बदल गया।

 

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News