Train Cancelled : रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा करने से पहले यहां कर लें चेक

Amit Sengar
Published on -
mp rail news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप ट्रैन से कहीं बाहर जाने की सोच रहे है तो रेलयात्रियों (CG Rail News) के लिए यह काम की खबर है। क्योंकि रेलवे ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से चलने और गुजरने वाली करीब 23 ट्रेनों को रद्द (train cancelled) कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…Ola लाने वाला है भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ इतनी होगी कीमत

रेलवे ने बताया कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क चलने वाली हैं इस वजह से ये ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी। रेलवे प्रबंधन ने भी साफ तौर पर यह कह दिया है कि उनके पास इन रेल गाड़ियों के रद्द होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी लगभग तय है।

यह भी पढ़े…हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को बड़ा झटका, भेजे गए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, राजद्रोह का आरोप

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनों के परिचालन को रोकने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल है। जो 24 अप्रैल से 29 मई तक अधिकांश ट्रेनें रद्द रहेंगी। इन रद्द ट्रेनों में बिलासपुर, अमृतसर, बीकानेर, विशाखापट्टनम, झारसुगुड़ा, पुरी, एलटीटी शामिल है। राजनांदगांव से दुर्ग-भिलाई, रायपुर व बिलासपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जिसके कारण एक्सप्रेस ट्रेनों से लेकर पैसेंजर व लोकल ट्रेनें भी इस अग्रेडेशन वर्क से प्रभावित होंगी।

यह भी पढ़े…MP : राज्य शासन का बड़ा फैसला, इस योजना में हुए बड़े बदलाव, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें :-

>> ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12771 सिकंदराबाद-रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दिनांक 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई, 2022 को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12772 रायपुर-सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से दिनांक 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12880 भुनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 25, 28 अप्रैल एवं 2,5, 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10, 17 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी
>> ट्रेन नंबर 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण ट्रेन नंबर 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News