Vyapam Recruitment 2023: उम्मीदवारों के लिए आखरी मौका, 971 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Pooja Khodani
Published on -
job alert

CG Vyapam Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आखरी मौका है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (Chhattisgarh Professional Examination Board) ने छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत एसआइ और अन्य के कुल 971 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन का एक और मौका दिया गया है।

29 जनवरी को होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam 2023) द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (Chhattisgarh Police Recruitment 2023) में सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) और उपनिरीक्षक (रेडियो) के पदों के लिए उम्मीदवार एक बार फिर लिंक खोल दी गई है, उम्मीदवार 19 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ध्यान रहे इसकी 29 जनवरी को संभागीय मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

19 जनवरी तक पोर्टल ओपन

जो छात्र पहले आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए 16 जनवरी से पोर्टल खोल दिया गया है, जो 19 जनवरी रात 11:59 मिनट पर बंद कर दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले भी आवेदन किया है उनको फिर से आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है।आपको बता दें कि ये परीक्षा पिछले साल 6 नवंबर 2022 को होने वाली थी, लेकिन आरक्षण विवाद के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।अबतक करीब 65 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • कुल पद-971
  • परीक्षा केन्द्र- व्यापम ने परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगलपुर संभाग मुख्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया है।
  • परीक्षा तिथी– व्यापम के नोटिफिकेशन के अनुसार 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा समय- यह परीक्षा सुबह 10 से 12:15 बजे तक होगी।

संबंधित लिंक

https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2022-09/2-%20Vyapam%20Pariksha%20Nirdesh-%20PRPE22.pdf 

 

https://vyapam.cgstate.gov.in/node/679

 

https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2023-01/revised%20press%20note.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News