ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) कोरोना संकट काल में कभी मरीजों का हल जानने पीपीई किट पहले अस्पताल में दिखते हैं तो कभी अफसरों के साथ मीटिंग हॉल में होते हैं। कभी लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हैं तो कभी सफाईकर्मियों का सम्मान करते दिखाई देते हैं। इस बार वे नई भूमिका में दिखाई दिए। मंगलवार को कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) सेनेटाइजर वाहन के साथ दिखाई दिए। वे अपने हाथों से गली, मोहल्लों, बाजारों, घरों को सेनेटाइज कर रहे थे।
ग्वालियर में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी, कालाबाजारी दिया उससे प्रशासन ही नहीं पूरे शहर की जनता तनाव में आ गई थी। कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) , कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार (Congress MLA Satish Singh Sikarwar), कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) लगातार इन व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे रहे, उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के प्रयासों से धीरे धीरे व्यवस्थाओं में सुधार हुआ और अब हालात धीरे धीरे सामान्य होते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें –काढ़ा नहीं मिलने की शिकायत सुन कोरोना प्रभारी मंत्री को आया गुस्सा, देखें वीडियो
इस बीच कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने जनता को जागरूक करना और उसका मनोबल बढ़ाना नहीं छोड़ा। वे अपनी विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर विधानसभा के लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने और साबुन धोने की अपील करते रहे। सोमवार को कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने अपनी गाड़ी पर लगे माइक से सभी से अपील की कि साबुन से हाथ धोएं, मास्क लहाएं, दो गज की दूरी रखें और जरुरी हो तभी घर से निकलें। आज मंगलवार को कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी विधानसभा के गली, मोहल्लों,बाजारों,घरों को सेनेटाइज करते दिखाई दिए।
संभाला मोर्चा, अपने हाथों से की सेनेटाइजर की बौछार
कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) सेनेटाइजर की गाड़ी लेकर गदाई पुरा, हजीरा, चार शहर का नाका ,सुभाष नगर सहित 15 से 20 क्षेत्रों में गए और अपने हाथों से लोगों के घरों के बाहर सेनेटाइजर की बौछार की। उन्होंने कहा कि हमें केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठना। सरकार तो सभी प्रयास कर ही रही है। हमें खुद भी अपने आसपास साफ़ सफाई रखना है। आसपास के वातावरण को संक्रमण से मुक्त रखना है।
सफाईकर्मियों को दी सुरक्षा किट
सेनेटाइजेशन के दौरान कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar)को उनके क्षेत्र में सड़कों पर सफाई करते सफाईकर्मी दिखाई दिए। कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने सभी को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कहा कि आप लोग बहुत बड़ा काम कर रहे हैं मैं आपको प्रणाम करता हूँ। कोरोना संक्रमण के दौर में आप शहर से गंदगी साफ कर लोगों को सुरक्षित कर रहे हैं लेकिन आपको भी सुरक्षित रहना है। इस मौके पर कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने सभी सफाईकर्मियों को एक एक सुरक्षा किट प्रदान की जिसमें सेनेटाइजर, मास्क,ग्लव्स आदि थे।