भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में कोरोना वायरस टीकाकरण (Corona virus vaccination) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। सोमवार को सबसे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 59 वर्ष उम्र वाले लोगों से वैक्सीनेशन (Vaccination) की शुरुआत हुई। जिसमें प्रथम दिन करीब 24.5 लाख लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन गया।
यह भी पढ़ें…..MP Budget 2021: हर जिले में बनेगा महिला थाना ,महिला सुरक्षा के तहत लिया गया फैसला
आज मंगलवार के ताजा आकड़ों के अनुसार देश में वैक्सीन के 1.48 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। जिसमें 1.22 करोड़ लोगों को पहला और 26 लाख लोगों को दूसरा डोज मिला है। वहीं 1.29 लाख सीनियर सिटीजंस (Senior citizens) ने भी अब तक वैक्सीन लगवाई है।
बता दें की भारत में 16 जनवरी को स्वास्थ कर्मचारियों (Healthcare workers) को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) की प्रक्रिया चालू की गई थी। इसके बाद 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) को भी वैक्सीन लग्नमा शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें…..Gold Silver Price – गिरावट के साथ खुला वायदा बाजार, जानिए आज के भाव