Delta Variant : किन लोगों के लिए खतरनाक और सबसे ज्यादा सुरक्षित कौन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस (corona virus) ने दुनिया भर में आतंक मचा रखा है और अब कोरोना की तीसरी लहर (third wave) माने जाने वाले डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ने स्वास्थ्य संगठनों की भी चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक अनुसार पूरी दुनिया के 96 से ज्यादा देशों में डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भारत देश भी इससे अछूता नहीं है। देश में 12 राज्यों में डेल्टा वैरिएंट के 50 से ज्यादा केस मिले हैं। जिसके चलते देश में सावधानियां बरती जा रही है और कई जगहों पर फिर से पाबंदियां लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें…Sex racket: होटल में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक सामान के साथ कई अरेस्ट

गौरतलब है कि पिछले महीने कोरोना से रिकवर हुए मरीजों को म्यूकोर्मिकोसिस यानि ब्लैक फंगस (black fungus) ने अपनी चपेट में लिया था। लिहाजा इससे कई लोगों ने अपनी जान भी गवाही वहीं या फंगस भी अपने कई रंग दिखाए। लिहाजा शोधकर्ताओं ने कोरना वायरस को लेकर शुगर पेशेंट और ब्लड प्रेशर के मरीजों को चेताया। लिहाजा इससे कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई। वहीं इस फंगस भी अपने कई रंग दिखाए। लिहाजा शोधकर्ताओं ने कोरना वायरस को लेकर शुगर पेशेंट और ब्लड प्रेशर के मरीजों को चेताया। बतादें कि इस फंगस को भी कोरोना के ही एक रूप के तौर में देखा जा रहा था। जिसके कारण गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों और मरीजों के लिए यह जानलेवा था। वहीं अब कोरोना के नए वैरिएंट से भी विशेषज्ञों ने इन लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur