शर्मनाक सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटा हमीदिया प्रशासन

Virendra Sharma
Published on -
Patients-will-get-relief-from-long-lines-will-start-18-new-OPD-counter-in-Hamidia-hospital

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। अस्पतालों में भर्ती के लिए तड़पते मरीज, बिना ऑक्सीजन और रेमेडिसिविर के दम तोड़ते लोग और इन सब के बीच में सेलिब्रेशन की तैयारी….. लोगों में कोरोना के प्रति भय समाप्त करने के नाम पर हमीदिया प्रशासन इस इवेंट की तैयारी में जुटा है।

सीएम शिवराज सिंह बोले-संक्रमण बढ़ा तो सारी व्यवस्थाएं होंगी ध्वस्त, भीड़ लगाना बंद करें

गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया के डीन का एक आदेश प्रदेश में कोरोना से मची हाहाकार के बीच शर्म और निंदा का विषय बन गया है। इस आदेश में कहा गया है दो दिन बाद हमीदिया अस्पताल से एक साथ मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा और बाकायदा इन्हें फूल मालाएं देकर,गीत संगीत के बीच घर भेजा जाएगा ताकि लोग इससे प्रेरित हो सके कि कोरोना को किस तरह हराया जा सकता है।

यहां तक तो ठीक है और लोगों में जागृति पैदा करने की बात भी सही है लेकिन इसके लिए यह आदेश भी दिया गया है कि अब दो दिनों यानी 30 अप्रैल और 1 मई को किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जाए और इन दोनों दिनों डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को इन तारीख के बजाय 2 अप्रैल को डिस्चार्ज किया जाए। इसके माध्यम से यह प्रशासन यह दिखाना चाहता है कि कितनी बड़ी संख्या में भीड़ सही होकर घर गई।

दतिया को गृह मंत्री की बड़ी सौगात, 15 दिनों में शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

सवाल यह है कि दो दिन तक जो लोग हमीदिया में बिस्तर घेरे रहेंगे और जिनको बिस्तरों की वास्तव में जरूरत नहीं, उनके बजाएं बिस्तरों का इंतजार कर रहे मरीज क्या दम तोड़ देंगे? यह आदेश भोपाल के कमिश्नर कवींद्र कियावत के हवाले से दिया जाना बता रहा है। हैरत की बात यह है कि एक तरफ लोग बिस्तरों के अभाव में दम तोड़ रहे हैं और ऐसी हाहाकार के बीच अधिकारी इस मौत के मातम में भी इवेंट तलाश रहे हैं ताकि मुखिया को खुश किया जा सके। कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर कमिश्नर सहित अस्पताल प्रबंधन की निंदा की है। कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है लाशों पर इवेंट बनाना तो कोई आपसे सीखे।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma

Other Latest News