Lockdown: बेलगाम कोरोना,अगले हफ्ते से और बढ़ेगा लॉकडाउन

lockdown

Bhopal Desk–
कोरोना का बढता संक्रमण एक बार फिर लॉक डाउन (Lockdown) की ओर ले जाने को मजबूर कर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के निर्देश दिए हैं जो जिले लॉक डाउन लगाना चाहते हैं उन्हें रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की अनुमति दी जाए।

Poisonous liquor : पूर्व मंत्री की बीजेपी नेता को चुनौती, हिम्मत है तो गिरफ्तार करें

एक के बाद एक बढ़ते कोरोना संक्रमितो के आंकड़े सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर रहे हैं। देशभर में शनिवार का दिन कोरोना संक्रमण का नया विस्फोट लेकर आया। सात महीने बाद कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड बना और 89129 नये कोरोना संक्रमित सामने आए। इससे पहले 20 सितंबर 2020 को 92565 मरीज मिले थे। मध्य प्रदेश की अगर बात करें तो यह देश के उन राज्यों में शुमार हो गया है जो कोरोना संक्रमण के मामले में प्रथम 10 राज्यों में शामिल है। शनिवार को प्रदेश में 2829 नए मरीज मिले। इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक की और सख्त निर्देश दिए कि कोरोना को लेकर दवाई के साथ-साथ कङाई भी जरूरी है। फिलहाल 4 अप्रैल को मध्य प्रदेश के 13 शहरों में लॉक डाउन (Lockdown) है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, रतलाम, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, श्योपुर और खरगोन शामिल है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma