मुरैना: 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से 12 हुई मरीजों की संख्या

मुरैना।संजय दीक्षित।

प्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से सामने आ रहे है जिसके चलते अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12 की संख्या तक पहुंच चुका है।सीएमएचओ के द्वारा देर रात जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मुरैना में 37 की रिपोर्ट निगेटिव बतायी गयी लेकिन बीती रात ई मेल द्वारा कोविड 19 के सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट में डीआरडीई ग्वालियर की रिपोर्ट के अनुसार 37 के सैम्पलों भेजे गए थे।जिसमें 3 पॉजिटिव ,33 नेगेटिव और 1 रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं।जिसमे 2 अम्बाह के ग्राम बारे का पुरा और गुलाब पुरा के हैं ये दोनों कोरोना संक्रमण मरीज गुजरात से आये थे।इसके बाद मुरैना के दुर्गापुरी कोलोनी में रहने वाला कोरोना संक्रमण मरीज दिल्ली से आया था। जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है।फिलहाल प्रशासन ने अम्बाह के दोनों गांव और मुरैना की दुर्गापुरी कोलोनी के वार्ड 35 को सेनेटाइजेशन करने के बाद सील कर दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News