नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कोरोना के नए स्ट्रेन को सिंगापुर वेरिएंट (Singapore Variant) कहने पर सिंगापुर की सरकार ने कड़ा एतराज जताया है। हालाँकि भारत सरकार के जवाब से संतुष्ट होने के बावजूद सिंगापुर सरकार ने अरविन्द केजरीवाल के लिए एंटी मिसइन्फॉर्मेशन यानि प्रोटेक्शन फ्रॉम ऑनलाइन फाल्सहुड एंड मैन्युपुलेशन एक्ट (Protection From Online Falsehood Manipulation POFMA ) लागू कर दिया है। यह कानून सिंगापुर में गलत जानकारी को रोकने के लिए बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा का पलटवार- कांग्रेस कर रही डर्टी पॉलिटिक्स, काम से कम विपदा में निष्पक्षता से बोलें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिबन्ध के निर्देश के बाद भी राजनेता कोरोना के वेरिएंट के साथ किसी देश, किसी राज्य का नाम जोड़ रहे हैं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम से मोदी वेरिएंट तक कह दिया, राहुल गांधी ने कोविड को मोविड तक कह दिया लेकिन भारत में सत्ता और विपक्ष के बीच ये सब चलता है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जैसे ही कोरोना के वेरिएंट को सिंगापुर वेरिएंट कहा, सिंगापुर सरकार भड़क गई। उसने अरविन्द केजरीवाल के बयान पर आपत्ति जताई।
सिंगापुर ने भारत के उच्चायुक्त को तलब किया
अरविन्द केजरीवाल के कोरोना के नए स्ट्रेन को सिंगापुर से जोड़ने के बाद राजनैतिक तूफ़ान आ गया। दक्षिण एशियाई देशों के कूटनीतिक संबंधों के खराब होने की आशंका जाहिर की जाने लगी। सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त को तलब किया गया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई।
ये भी पढें – कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बना चुनौती, लक्षण-जरूरी कदम को लेकर AIIMS की गाइडलाइन जारी
भारत सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal)के बयान के बाद मचे बवाल पर भारत सरकार ने जवाब दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर अरविन्द केजरीवाल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ये भारत का पक्ष नहीं है। विदेश मंत्री के बयान के बाद सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वोंग ने सतुष्टि जताते हुए कहा कि – हम भारत सरकार के स्पष्ट जवाब की तारीफ करते हैं, संतुष्ट हैं।” लेकिन इससे पहले सिमोन व्योंग ने एंटी मिसइन्फॉर्मेशन कानून लागू करने के संकेत दे दिए।
सिंगापुर ने लागू किया POFMA
अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान के बाद सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने POFMA कार्यालय को फेसबुक, ट्विटर और स्थानीय सोशल मीडिया को सामान्य सम्बन्धी निर्देश जारी किये हैं। इस कानून के लागू हो जाने के बाद से फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सिंगापुर में सभी एन्ड यूजर्स को करेक्शन नोटिस भेजने होंगे। इसका मतलब स्पष्ट है कि सिंगापुर में अरविन्द केजरीवाल से सम्बंधित कोई भी सूचना नहीं दिखाई जाएगी।
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021