हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती, ऐसी है हालत

Published on -
hollywood

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। फिल्म टाइटैनिक की फेमस एक्ट्रेस और हॉलीवुड (Hollywood) की खूबसूरत अदाकारा केट विंसलेट का साथ सोमवार को एक हादसा हो गया। वो अपनी फिल्म ली की शूटिंग कर रही थी, तभी अचानक ही वो गिर गई। घटना के बाद उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब ठीक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।

विंसलेट फीचर फिल्म ली की शूटिंग में बिजी हैं, वो 2015 से इस फिल्म पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में वो द्वितीय विश्वयुद्ध की संवाददाता ली मिलर के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ मैरियन कोटिलार्ड, एंड्रिया राइजबोरो, जोश ओकोनर और जूड लॉ नजर आने वाले हैं।

MP: 7 अक्टूबर को जबलपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रेनें रद्द, 12 के रूट बदले, स्वदेश दर्शन ट्रेन पर अपडेट

फिल्म में युद्ध की एक एक चीज का ब्यौरा पूरी जानकारी के साथ दिया गया है। हिटलर ने यहूदी समुदाय पर जो अत्याचार किए वह भी इस फिल्म के जरिए उजागर किए जाएंगे। यह एक बायोपिक नहीं है बल्कि एक ऐसी कहानी है जो ली के पूरे जीवन के बारे में बताएगी। फिल्म में यह निकल कर सामने आएगा कि वह कौन थी और क्या बन गई उन्हें किन चीजों से गुजरना पड़ा और उसकी क्या वजह थी। एक एक प्वाइंट पर फिल्म में विस्तार से जानकारी दी गई है।

बता दें कि विंसलेट को हाल ही में एचबीओ के मेयर ऑफ ईस्ट टाउन में देखा गया था। इस शो के लिए उन्हें पिछले साल एमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके अलावा वह अमोलाइट, ब्लैकबोर्ड और द माउंटेन बिटवीन अस जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News