खत्म हुआ इंतजार! फिल्म “Thank God” का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, अजय देवगन ने किया खुलासा

Manisha Kumari Pandey
Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द अजय देवगन (Ajay Devgan) बड़े पर्दे पर एंट्री लेने वाले हैं। अजय देवगन के फैंस के लिए यह किसी खुश खबरी से कम नहीं है। अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म “Thank God” को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसी के साथ उनका फिल्म से पहला लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर शुक्रवार यानि कल रिलीज किया जाएगा। वही इसकी रिलीज रेट 25 अक्टूबर है।

यह भी पढ़े… iPhone 14 के लॉन्च के बाद Apple ने उठाया बड़ा कदम, भारत में नहीं बिकेंगे iPhone 13 Pro समेत अन्य कई प्रॉडक्ट्स

दिवाली में यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के पोस्टर में अजय देवगन का लुक काफी बॉसी लग रहा है। इस फिल्म में सिद्धारत मल्होत्रा, रकुल प्रीत और अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। अजय देवगन की यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म के निर्देशक इन्द्र कुमार शर्मा है। इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार निभाते नजर आएंगे।

खत्म हुआ इंतजार! फिल्म "Thank God" का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, अजय देवगन ने किया खुलासा

पोस्टर में अजय देवगन चमचमाते सिंघासन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का सूट-बूट पहन रखा है। बढ़ी हुई दाढ़ी और चश्मा लगाकर वो काफी अलग नजर आ रहे हैं। फिल्म के सिद्दार्थ मल्होत्रा का लुक भी फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। यह फिल्म हिन्दू मिथलॉजी पर आधारित होगी। जिसमें चित्रगुप्त आम आदमी के कर्मों का हिसाब-किताब करते नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News