MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Alia Bhatt ने Heart of Stone कि शूटिंग की पूरी, Gal Gadot के साथ शेयर की तस्वीर

Published:
Last Updated:
Alia Bhatt ने Heart of Stone कि शूटिंग की पूरी, Gal Gadot के साथ शेयर की तस्वीर

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट जोकि हॉलीवुड फिल्म “हार्ट ऑफ स्टोन” में एक्टिंग कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। मूवी में आलिया के साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन की अहम भूमिका बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस हॉलीवुड फिल्में आलिया धमाकेदार एक्शन से भरपूर सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे।

Alia Bhatt with Gal Gadot on the set of Heart Of Stone.

Read More: Damoh news : तालाब में मर रही मछलियों की बदबू से लोगों का जीना दूभर

Alia Bhatt 🤍☀️ on Instagram: “Heart of Stone – you have my wholeeeeeee heart ❤️❤️❤️❤️ Thank you to the beautiful @gal_gadot .. my director Tom Harper … @jamiedornan missed…”

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर गैल गैडोट और क्रू मेंबर्स के साथ कुछ फोटोस शेयर की है। आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा है “हार्ट आफ स्टोन तुम मेरे दिल में हो। गल गैडोट और मेरे निर्देशक टॉम और पर को धन्यवाद। जेमी डोर्नन मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं और फिल्म की सारी टीम को धन्यवाद मुझे इतना अच्छा अनुभव देने के लिए। मैं हमेशा से आपके प्यार और केयर के प्रति शुक्रगुजार रहूंगी। आप सब ने जो मुझे दिया उसके लिए मैं इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही हूं और रणबीर कपूर के लिए एक मैसेज भी छोड़ा है,अब मैं घर आ रही हूं बेबी।

Read More: Sonam Kapoor प्रेगनेंसी के टाइम खुद को ऐसे रख रही फिट, घर का सादा खाना और जमकर बहा रही पसीना

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस समुद्र के किनारे गैल गैडोट को गले लगाए हुए हैं। वही दूसरे फोटो में आलिया क्रू मेंबर के साथ दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए गेल ने लिखा कि हम आप को मिस कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि आपके लिए बहुत प्यार है। इस प्यारी सी लड़की आलिया को जिसने हाट ऑफिस टोन फिल्म का रैपअप कर दिया है। आलिया भट्ट फिलहाल प्रेग्नेंट है और वाह अपनी ब्रह्मास्त्र मूवी में दिखाई देने वाली हैं।