Sat, Dec 27, 2025

Sonam Kapoor से पहले Amitabh Bachchan समेत इन सेलेब्स के घर खंगाल चुके हैं चोर

Published:
Sonam Kapoor से पहले Amitabh Bachchan समेत इन सेलेब्स के घर खंगाल चुके हैं चोर

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। वैसे चोरी होना तो आम बात है, लेकिन हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी चोरी हो जाये तो शॉक लगना लाजिमी है। जी हाँ, सेलेब्रटी के घर में आप जानते ही होंगे की कितनी सिक्योरिटी रहती है। फिर भी सोनम कपूर के घर से लगभग 2.5 करोड़ के गहने चोरी हो गए बीती रात। यह पहला मामला नहीं है जब किसी सेलिब्रिटीज के यहां चोरी हुई है। इसके पहले भी बॉलीवुड फेम के यहाँ चोरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – Neemuch News: हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, निकली भव्य शोभायात्रा

फैशन डीवा सोनम कपूर के घर हुई चोरी की खबर वायरल हो गई है। लोगों का केवल एक ही सवाल है कि इतनी हाई सिक्योरटी के बाद भी आखिर 2.4 करोड़ के गहने और कैश लेकर चोर कैसे फरार हो गए। यह चोरी सोनम की सास सरला आहूजा के घर दिल्ली में हुई है। आइये जानते हैं किस किस बॉलीवुड सितारे के घर पर चोरों ने अपना हाथ साफ़ किया और घर पर डाका डाला है। इस लिस्ट में यह नाम है शामिल।

यह भी पढ़ें – गर्मियों में खाएं पेट भर के भिंडी और जाने हैरान कर देने वाले फायदे

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह के घर में एक बार चोरी की घटना घट चुकी है। इस चोरी में उनके घर से आठ हजार रुपए की चोरी हुई थी। हालाँकि होम गॉर्ड ने उक्त चोर को उसी वक़्त पकड़ लिया था। चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम दीपक केवट था जोकि मध्य प्रदेश का रहने वाला था।

सुष्मिता सेन
विश्व सुंदरी बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के घर में चोरों ने साल 2012 में सेंध लगाई थी। एथेंस एयरपोर्ट पर चोरों ने उनका लगेज़, आई-पैड, फ़ोन, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट सब चोरी कर लिया था।

यह भी पढ़ें – Sagar News: सूदखोरों ने एक लाख कर्जा के बदले साठ लाख का ब्याज वसूला फिर भी कर्जा एक लाख बाकी

सैफ अली खान, काजोल
प्रख्यात हीरोइन काजोल के घर पर भी चोर चोरी कर चुके है। जिसमे 5 लाख रुपए की 14 चूड़ियां चोरी हुई थी। यह चोरी उनके घर में काम करने वाली उनकी हेल्पर गायत्री और संतोष ने की थी। गुनाह कबूल करने के बाद केवल 4 चूड़ियां ही बरामद हुई। वहीँ चोरों ने सैफ अली खान के ऑफिस से 11 स्प्लिट Ac चोरी किया था।