मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। सुपरहिट फिल्म DDLJ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 26 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर काजोल (Kajol) ने एक वीडियो शेयर किया है जो फिल्म का सबसे पसंद किया जाने वाले सीन भी है। इस क्लाइमेक्स सीन में अमरीश पुरी काजोल से कहते हैं ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी।’ इस सीन को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन लिखा है कि ‘सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी। इस प्यार के लिए हम आज भी सभी दर्शकों का धन्यवाद कर रहे हैं।’
Virat और Anushka ने शेयर की फैमिली फोटो, फैन्स ने पूछा- ‘कब दिखाएंगे बेटी का चेहरा’
DDLJ देश में किसी सिनेमाघर में सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इसमें एक पूरी पीढ़ी के बीच मोहब्बत के इजहार, घरवालों की पाबंदी, कड़क मिज़ाज पिता, बेटी और पिता के रिश्ते के साथ बदलते हुए नज़रिये को भी दिखाया गया था। काजोल ने इसमें एक आज़ाद खयाल रूमानी लड़की का किरदार निभाया था, वहीं शाहरुख खान एक सेंसेटिव और केयरिंग प्रेमी के रूप में सभी को खूब भाए।
10 अक्टूबर 1995 में इतिहास रचने वाली इस लव स्टोरी को भारत के साथ दुनिया भर में बहुत प्यार मिला। अब इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 26 साल हो गए हैं। काजोल और शाहरुख खान के करियर के लिए ये फिल्म एक मील का पत्थर साबित हुई। वहीं इसमें निभाए गए अन्य किरदार भी आज तक याद किए जाते हैं।
इस फिल्म के अलावा भी काजोल और शाहरुख खान ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं और डीडीएलजे की शूटिंग के दौरान ही उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। इस फिल्म का म्यूज़िक कमाल का था और अब तक उनका जादू बरकरार है।
View this post on Instagram