रेप केस में डायरेक्ट सनोज मिश्रा गिरफ्तार, मोनालिसा को दिखाए थे एक्ट्रेस बनाने के सपने, ऑफर किया था फिल्म, जानें पूरा मामला

सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक युवती ने एक्ट्रेस बनाने के नाम पर रेप और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। उन्होनें मोनालिसा को फिल्म ऑफर किया था।

निर्देशक सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। उन्होनें महाकुंभ मेले के दौरान वायरल हुई मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को फिल्म ऑफर किया था। एक्ट्रेस बनाने के सपने भी दिखाए थे। एक लड़की ने उन पर फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के झांसी की एक युवती को एक्ट्रेस बनाने का वादा किया। फिर दुष्कर्म किया। उसका वीडियो भी बनाया। जिसे लीक करने की धमकी देकर कई  बार शोषण भी किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। हाईकोर्ट ने भी जमानत की याचिका खारिज कर दी है। जांच अभी भी जारी है।

MP

क्या है मामला?

सूत्रों की माने तो पीड़िता से सनोज मिश्रा की मुलाकात 2020 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। काफी दिनों तक दोनों चैट पर बातचीत करते रहे। फिर निर्देशक ने उसे खुदकुशी की धमकी देकर मिलने पर मजबूर किया। जून 2021 में महिला को होटल ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। आपत्तिजनक वीडियो को बना लिया और ब्लैकमेल करता रहा। लीव-इन रिलेशनशीप में रहने पर मजबूर भी लिया, इस दौरान मारपीट भी की। प्रेग्नेंट होने पर आरोपी से महिला को 3 गर्भपात कराने के लिए मजबूत भी किया। 6 मार्च 2024 को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।

कौन है सनोज मिश्रा?

सनोज मिश्रा बॉलीवूड फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होनें 2014 से भोजपुरी फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब तक करीब 10 फिल्में बना चुके हैं। इसमें राम जन्मभूमि, काशी टू कश्मीर जैसे फिल्में भी शामिल हैं। वहीं शशांक, गजनवी, श्रीनगर, द डायरी को वेस्ट बंगाल की कहानी लिख चुके हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News