नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। ओडिया सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रायमोहन परिदा (Raimohan Parida) शुक्रवार को निधन हो गया है, इस खबर के चलते उनके परिजन और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है, रायमोहन परिदा का शव उनके घर पर पाया गया। उनकी मौत की जानकारी सामने सुबह आई है।
यह भी पढ़े…करेले (Bitter Gourd) से कड़वाहट दूर करने के कुछ आसान उपाय

आपको बता दें कि रायमोहन ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत किन वजहों से हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन अभी इसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़े…जब कमलनाथ ने पूछा- सिंगरौली को सिंगापुर बनाने के वादे का क्या हुआ शिवराज जी
गौरतलब है कि अभिनेता ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिनमें से 40 बंगाली सिनेमा (Bengali movies of Raimohan) की फिल्में थीं और बाकी सब उड़िया भाषा कीं, अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत उड़िया फिल्म ‘सागर’ से की थी, साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था, और वे जात्रा जगत के फेमस राइटर भी थे।
यह भी पढ़े…MP Panchayat Election 2022: तिलक और फूलमालाओं से मतदान दलों का स्वागत
ओडिशा जात्रा की दुनिया में वह मशहूर विलेन थे। उनका डायलॉग ‘हेई अनानी’ (Hei Anani) काफी लोकप्रिय हुआ था। रायमोहन ने उड़िया के अलावा बंगाली भाषा में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें ओडिशा राज्य फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।