Filmfare Awards 2023 Streaming: बीते दिनों ही हर साल होने वाले फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के 68वें संस्करण के नॉमिनेशन की घोषणा की गई है। इस खबर ने फैंस के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है और मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इस रंगारंग समारोह की शुरुआत हो गई है और सितारों की महफिल यहां पर सजी हुई दिखाई दे रही है।
इस अवॉर्ड फंक्शन में पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और सितारों को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए सम्मान से नवाजा जाएगा। इस शानदार इवेंट को पहले दिन सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। सलमान लंबे समय के बाद इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने जा रहे हैं और फिलहाल उन्हें मिल रही धमकियों के चलते यहां की सुरक्षा व्यवस्था को ज्यादा चाक चौबंद रखा गया है।
सलमान होस्ट करेंगे Filmfare Awards 2023
सलमान खान इस अवॉर्ड फंक्शन की पहली रात की मेजबानी करने वाले हैं और इस दौरान मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना उनके साथ को होस्ट के रूप में दिखाई देंगे। इसी के साथ गोविंदा, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस और जान्हवी जैसे सितारे अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए नजर आने वाले हैं।
Host for the night – #SalmanKhan arrives for the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MahahrashtraTourism. ♥️ pic.twitter.com/AX5xm13U11
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
#VickyKaushal rehearses ahead of the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MahahrashtraTourism. See pics: https://t.co/R1hQf0PuEo
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
फिल्म फेयर में सजा सितारों का मेला
फिल्म फेयर के रेड कारपेट पर सितारों का मेला सजता हुआ दिखाई दे रहा है। होस्ट सलमान खान यहां पर फुल ब्लैक कलर अवतार में पहुंचे। गोविंदा यहां अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए। मनीष पॉल को भी ब्लैक आउटफिट में देखा गया।
#JanhviKapoor walked the carpet at the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MaharashtraTourism.https://t.co/40KrAkbtdu
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
#Govinda, #ManieshPaul and #SoorajBarjatya walked the red carpet at the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MaharashtraTourism.https://t.co/SqzJPMpoqr
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
जान्हवी कपूर यहां पर्पल रंग के खूबसूरत फ्लोर लेंथ गाउन में पहुंची आई इस आउटफिट में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। उर्वशी रौतेला, अन्नू मलिक, अलका याग्निक, पूनम ढिल्लो, भूमिका चावला, अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ, राजकुमार राव, प्राजक्ता कोहली, अनुपम खेर, आलाया एफ समेत कई सारे सितारों को अपना जलवा बिखेरते हुए देखा गया।
#AlkaYagnik, #BhumikaChawla and #PoonamDhillon walked the carpet at the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MaharashtraTourism.https://t.co/YdLSAUCLoK
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
इन्हें मिला अवॉर्ड
फिल्म फेयर अवॉर्ड शुरू हो चुका है और बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए कृति महेश को उनके गाने ढोलिड़ा के किए सम्मानित किया गया। बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड नैना खनोलकार को एन एक्शन हीरो के लिए मिला। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड सुब्रता चक्रवर्ती को मिला।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Choreography goes to #KrutiMahesh for #Dholida from #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/Qu5cfJWN7E
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Editing goes to #NinadKhanolkar for #AnActionHero at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/CfMQSHivy6
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Production Design goes to #SubrataChakraborty and #AmitRay for #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/HNiqzaL6jD
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
इस अवॉर्ड फंक्शन में 19 श्रेणियों में नामांकन किया गया है, जिसमें तकनीकी के साथ गैर तकनीकी श्रेणी भी शामिल है। संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी नामांकन में सबसे आगे हैं और इसे 16 श्रेणियों के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र और हर्षवर्धन कुलकर्णी की बधाई दो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। अमर कौशिक की भेड़िया को 13 और अनीस बज्मी की भूल भुलैया को 10 नॉमिनेशन मिले हैं।
यहां देखें शो
फिल्म फेयर अवॉर्ड्स शुरू भले ही आज से हो गया हो लेकिन इसे 28 अप्रैल को रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा साथ ही यह जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम होगा। जो भी दर्शक ये देखना चाहते हैं उन्हें एक दिन का इंतजार करना होगा।