देश, डेस्क रिपोर्ट। “ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है, मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं”, 1996 में आई घातक मूवी का यह डायलॉग आज भी जब सनी देओल के फैंस सुनते हैं तो उनके जोश और खुशी का ठिकाना नहीं रहता। सनी देओल (Sunny Deol) 80 और 90 के दशक के हर युवा के प्रेरणा स्त्रोत और हर युवती के दिल की धड़कन रहे है। दमदार डायलॉग डिलीवरी, बेहतरीन एक्टिंग और देसी बॉडी के सनी जब पर्दे पर नजर आते थे तो उनके फैंस एकटक उन्हें देखते रहते थे। कुछ लोग सनी देओल में उनके पिता धर्मेंद्र की छवि देखते थे। शर्मीले स्वभाव के सनी की बड़े पर्दे पर अभिनेत्रियों के साथ की केमिस्ट्री भी लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती थी।
आख़िर किसके डिज़ाइन्स ने बनाया उर्फ़ी ज़ावेद को बोल्ड और सबसे अलग, आइए जानें
आपको बता दें, सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पैतृक गांव साहनेवाल में हुआ था। पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के लाडले सनी के एक भाई बॉबी देओल और दो बहने विजेता और अजीता देओल हैं। सनी की शादी 1984 में पूजा देओल से हुई। शादी के बाद इनके दो बेटे है। जिनके नाम करन देओल और राजवीर देओल हैं। सनी का जन्म बेशक पंजाब में हुआ, लेकिन पिता के फिल्मी करियर की वजह से उनकी पढ़ाई मुंबई में हुई। सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद सनी ने आगे की पढ़ाई रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की।
बेताब फिल्म से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल को उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और डकैत, वीरता, घायल, घातक, दामिनी, बॉर्डर जीत जैसी फिल्में देकर बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाया।
इन फिल्मों के जो डायलॉग मशहूर हुए वह थे –
- यह मजदूर का हाथ है काटिया लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है, यह ताकत खून पसीने से कमाई हुई रोटी की है, मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं: घातक
- अगर सातों एक बाप के हैं तो रुक, नहीं तो कसम गंगा मैया की घर में घुस कर मारूंगा, सातों को साथ मारूंगा, एक साथ मारूंगा, चीर दूंगा फाड़ दूंगा: घातक
- जानवर को मारने के लिए जानवर बनना पड़ता है बाबूजी: सलाखें
- उतार कर फेंक दो यह वर्दी और पहन लो गले में बलवंत राय का पट्टा: घायल
- इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं चलाना नहीं भूले हैं: जीत
- चड्डा समझाओ अपने आदमियों को ऐसे खिलौने बाजार में बहुत मिलते हैं पर इन्हें चलाने के लिए जो जिगर चाहिए वह मर्द लेकर पैदा होता है: दामिनी
- चड्ढा अगर तूने कोर्ट में कोई भी बदतमीजी की तो तुझे वही मारूंगा जज आर्डर आर्डर करता रहेगा और तू पिटता रहेगा: दामिनी
- बाप बन कर बेटी को विदा कर दीजिए इसी में सबकी भलाई है, वरना आज अगर यह जट बिगड़ गया तो सैकड़ों को ले मरेगा: गदर एक प्रेम कथा
- चिल्लाओ मत इंस्पेक्टर यह देवा की अदालत है और यहां अपराधियों को ऊंचा बोलने की इजाजत नहीं है: सलाखें
- डरा कर लोगों को वह जीता है जिसकी हड्डियों में पानी भरा होता है अगर मर्द बनने का इतना शौक है तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे कातिया: घातक
ऐसी ही घातक डायलॉग डिलीवरी से सनी देओल ने हर युवा के दिल पर लगभग दो दशक तक राज किया। सफल फिल्मी करियर के बाद सनी ने बतौर निर्माता-निर्देशक विजेता फिल्म्स बैनर के अंतर्गत नई पारी की शुरुआत की। बतौर निर्माता-निर्देशक उनकी पहली फिल्म दिल्लगी 1999 में बड़े पर्दे पर है जिसमें हीरो के तौर पर उन्होंने अपने छोटे भाई बॉबी देओल को लिया था। सफल करियर और नाम की धनी सनी कि जिंदगी में बीच में एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें फिल्मी करियर से 5 साल का ब्रेक लेना पड़ा।
इसका कारण था उनकी कमर का दर्द। इस बात का खुलासा खुद करते हुए सनी ने मीडिया को बताया था कि कैसे वह अपने स्टंट खुद किया करते थे और स्टंट के दौरान लगने वाली चोट को नजर अंदाज कर दिया करते थे। कभी चोट लगने के बाद अगर ऑपरेशन करवाया भी तो उसके बाद फिर अपने स्टंट खुद ही करने लगते थे। ऐसा करने के बाद एक समय ऐसा आया जब उनका शरीर लगभग पैरालाइज हो गया था और उन्हें डॉक्टर ने कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दे डाली थी। लेकिन सनी के जोश और हौसले में होने फिर उनके पैरों पर खड़ा किया जिसके बाद उन्होंने बतौर निर्माता-निर्देशक और एक्टर फिल्म घायल वंस अगेन की।
ये है सनी देओल की नेट वर्थ –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2022 में सनी देओल की कुल संपत्ति 17 मिलयन डॉलर यानी 133 करोड़ रुपए है। दरअसल, 2019 में ही उन्होंने चुनाव के हलफनामे में जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पास 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। ऐसे में कुल संपत्ति 17 मिलयन डॉलर है।
कब से है सांसद –
आपको बता दे, अजय सिंह देओल जिन्हे सनी देओल के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से सुनील जाखड़ को हराया था। तब ही वह सांसद चुने गए। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए थे।
आने वाली फ़िल्में –
- अपने 2 फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है ये फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज होगी।
- गदर 2 को अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ये फिल्म 08 Sep 2023 में रिलीज होगी।