Kangana Ranaut Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा है जो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो बात चाहे अच्छी कहे या बुरी चर्चा में आ ही जाती हैं। अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहने वाली ये एक्ट्रेस फिलहाल अपनी एक फैन की दीवानगी की वजह से लाइमलाइट में हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस की आरती उतारी जा रही है।
यहां देखें Kangana Ranaut Video
कंगना रनौत की एक बहुत ही जबरदस्त फैन ने उन्हें ट्विटर पर बर्थडे विश किया था। इस लड़की ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दीवार पर एक्ट्रेस की तस्वीर लगी हुई दिखाई दे रही थी और वह उसके आगे खड़ी होकर आरती उतार रही थी। आरती उतारते हुए वह कहती है हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे भगवान आपका भला करे। ये वीडियो जैसे ही सामने आया तुरंत ही वायरल होने लग गया और लोगों ने इस पर तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए।
On this auspicious day of yours . I wish you a load of happiness,joy ,success. Lots of love from a die hard fan of yours .May durga maa bless you always .🙏🙏#HappyBirthdayKanganaRanaut@KanganaTeam pic.twitter.com/vom9a1mtLR
— Bhawana kangana’s fan (@Bhawana15638734) March 22, 2023
कंगना रनौत ने भी किया रिएक्ट
इस वीडियो के वायरल होने की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि खुद कंगना ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी फैन का शुक्रिया अदा किया है। 9 सेकंड के इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्ट्रेस की आरती उतारने पर फैन का मजाक बनाया है। वहीं कुछ लोग उन्हें अपनी पसंदीदा कलाकार बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोगों ने बनाया मजाक
वीडियो पर रिएक्शन आने का सिलसिला लगातार जारी है और एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा जब तक इस दुनिया में सिनेमा है। दूसरे यूजर ने लिखा मुझे उम्मीद है कि आपने इस तरह अपने माता-पिता की भी पूजा की होगी। एक अन्य ने कहा कि मुझे भी उनसे बहुत प्यार है लेकिन यह सब क्या हो रहा है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फैन का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है और वह भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को बर्थडे विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे बहुत क्यूट बताया है और एक्ट्रेस की तारीफ की है। 23 मार्च को कंगना का जन्मदिन था लेकिन उनकी फैन का यह वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।