कार्तिक की आशिकी के सीन लीक, कर दी युवक की जोरदार धुलाई, शूटिंग का वीडियो वायरल

गंगटोक में आशिक 3 की शूटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में कार्तिक आर्यन फाइट सीन में नजर आ रहे हैं उनके साथ ही श्री लीला का डेब्यू भी देखने को मिल रहा है

आशिक 3 की शूटिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहे हैं उनमें से यह सीन में कार्तिक वाद्य या स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो में उनके साथ ही लीला डेब्यू कर रही है बताया जा रहा है कि यह अनुराग बसु की फिल्म जिसको देखने के बाद उनके फेस में बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है

आशिक 3 की शूटिंग जोरों पर है फिल्म में कार्तिक आर्यन का फाइटिंग सीन भी हो सकता है जहां पर वह गुस्से में एक व्यक्ति की गिटार से जोरदार पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं और उसके बाद इस वक्त स्टेज से धकेल देते हैं वहीं दूसरा सेन भी वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेट पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। वैसे कार्तिक का जैसी एक गाने की शूटिंग के दौरान क्या है जिसमें वह गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं यह गाना 1990 मैं रिलीज हुई आशिकी फिल्म का रीमिक्स है और इसको अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है आपको बता दें श्रीलीला इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रख रही है।

MP

कार्तिक ने की धूलाई और सोशल मीडिया पर धमाल

कार्तिक अपने फाइटिंग सीन में बहुत ही बेहतरीन तरीके से गुस्से में दिखाई दे रहे हैं वीडियो में उन्होंने व्यक्ति को जोरदार गिटार से धो दिया जिसके बाद धक्का भी देकर नीचे फेंक दिया यह सीन फिल्म का यह हिस्सा है बताएं यह भी जा रहा है कि यह म्यूजिकल ड्रामा है जिसे सिक्किम की वीडियो में शूट किया जा रहा है। वैसे वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार्तिक की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांध रहे हैं लेकिन कुछ फ्रेंड नाराज भी है कि इस तरह से फिल्म का सीन लिख नहीं किया जाना चाहिए।

श्रीलीला के साथ आशिक 3 की तैयारी ।

श्री लीला इस मूवी में बॉलीवुड डेब्यू कर रही है इस फिल्म के साथ ही वह अपना पहला कदम रख रही है वायरल वीडियो में वह एक गाने “तू मेरी जिंदगी है” पर अपना परफॉर्मेंस के देती दिखाई दे रही है यह फिल्म पहले रिलीज हुई आशिकी सीरीज का ही है नेक्स्ट पार्ट बताया जा रहा है जो अपनी म्यूजिकल और रोमांटिक साइंस के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर रही है बता दे इस फिल्म को अनुराग बसु के दर्शन में बनाया जा रहा है जिसके गाने प्रीतम ने तैयार किए हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News