Sat, Dec 27, 2025

KGF Chapter 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

Published:
Last Updated:
KGF Chapter 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अब तक 400 सौ करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ₹400 करोड़ कमाने वाली यह दूसरी फिल्म बन गई है। अनुमान के अनुसार फिल्म चौथे वीकेंड के बाद 414 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है। केजीएफ चैप्टर 2 के बाद काफी मूवी रिलीज हुई लेकिन इस मूवी की कमाई लगातार जारी है। वहीं इसके समकक्ष रिलीज हुई फिल्मे बुरी तरह पिट चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – E- Scooter में अब तक इस बड़ी गलती के कारण लग रही थी आग, हुआ बड़ा खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म शनिवार को भी जबरदस्त कमाई कर सकती है और यह चौथे शनिवार के हिंदी संस्करण में अभी तक 8 करोड रुपए कमा चुकी है। इसके पहले KGF2 ने चौथे शुक्रवार को चार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। और इसी के साथ ही 23 में दिन फिल्म 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। आईपीएल 2022 का सीजन है, इसके अलावा हर हफ्ते नई फिल्म के रिलीज का भी मूवी के कमाई पर कोई असर नहीं डाल पा रहा है।

यह भी पढ़ें – Morena News: सहकारी बैंक से नलों की टोटियां हुई चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

अगर फिल्म इसी तरह कमाते रही तो यह 500 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हो सकती है। अगर बात करें केजीएफ 2 के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो यह मूवी अभी तक 1107 करोड रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इस कमाई के साथ ही इसने आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसी के साथ यह हजार करोड रुपए का कलेक्शन करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। इसके पहले दंगल, बाहुबली 2 और आरआरआर फिल्मों का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें – IPL के 14 साल के इतिहास में आखिर कितने खिलाड़ी हो चुके हैं हिट विकेट

इस हफ्ते रिलीज हो रही मार्बल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स आफ मडनेस से टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा अगले हफ्ते जयेश भाई जोरदार से भी टक्कर होगी। डॉक्टर स्ट्रेंज की बात करें तो इसमें भी पहले दिन 27. 50 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है।