मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक KGF के लीड ऐक्टर यश नई फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) उनके आप्जीट नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का नाम यश 19 बताया जा रहा है, यह एक कन्नड़ फिल्म हैं। यश KGF के बाद एक जाना-माना चेहरा बन चुके है, KGF के दोनों चैप्टर बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। तो वहीं पूजा हेगड़े को आखिरी बार फिल्म राधे श्याम में बाहुबली स्टार प्रभास के साथ दिखी थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई।
यह भी पढ़े…Apple का नया MacBook जल्द आ सकता है 15 इंच डिस्प्ले के साथ, ऐसे हो सकते हैं फीचर्स, जाने
अब पूजा हेगड़े हिन्दी, तेलुगु और तमिल फिल्मों के बाद कन्नड़ फिल्म में काम कर सकती हैं। तो वहीं फिल्म “यश 19 की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशक नर्तन है। बता दें की 2017 में आई फिल्म मुफ्ती का निर्देशन भी नर्तन द्वारा ही किया गया था। सूत्रों के फिल्म निर्माताओं ने यश और पूजा हेगड़े दोनों को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। यदि दोनों कलाकार राजी होते हैं तो जल्द ही इस फिल्म का भी शुरू किया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो पहली बार यश और पूजा हेगड़े दोनों एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।