MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

Kick 2 में सलमान खान को मिलेगा एक खतरनाक विलन, अक्षय खन्ना या उन्नी मुकुंदन निभा सकते हैं किरदार

Written by:Bhawna Choubey
‘बिग बॉस 19’ के फिनाले में सलमान खान ने ‘किक 2’ का ऐलान किया और तभी से फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब सवाल ये है कि फिल्म में सलमान के सामने विलन कौन होगा?
Kick 2 में सलमान खान को मिलेगा एक खतरनाक विलन, अक्षय खन्ना या उन्नी मुकुंदन निभा सकते हैं किरदार

सलमान खान ने जब ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ को कन्फर्म किया, तो फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर पहुंच गई। साल 2014 में रिलीज हुई ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और सलमान के करियर की सबसे यादगार एक्शन फिल्मों में शुमार है। फिनाले के मंच से हुए इस ऐलान के बाद से ही फिल्म को लेकर लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि ‘किक 2’ में सलमान खान के सामने विलन कौन होगा?

Kick 2 के विलन को लेकर बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किक 2’ में विलन का रोल एक दमदार और सशक्त अभिनेता निभाने वाला है। चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना को नेगेटिव रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक मेकर्स या खुद अक्षय खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स इस खबर को काफी मजबूत बता रहे हैं। अगर यह कास्टिंग फाइनल होती है, तो यह फिल्म के लिए बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा है।

अक्षय खन्ना क्यों हो सकते हैं परफेक्ट विलन?

अक्षय खन्ना उन गिने-चुने अभिनेताओं में शामिल हैं, जो शांत लेकिन खतरनाक किरदारों को बेहद प्रभावी ढंग से निभाते हैं। अगर ‘किक 2’ में अक्षय खन्ना विलन बनते हैं, तो सलमान खान और अक्षय खन्ना की टक्कर स्क्रीन पर एक अलग ही लेवल का रोमांच पैदा कर सकती है। यही वजह है कि फैंस इस खबर को लेकर काफी उत्साहित हैं।

उन्नी मुकुंदन भी रेस में

अक्षय खन्ना के अलावा एक और नाम जो चर्चा में है, वो है मलयाली एक्टर उन्नी मुकुंदन का। उन्नी मुकुंदन हाल ही में अपनी खूंखार एक्शन फिल्म ‘मार्को’ को लेकर चर्चा में रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स उन्हें भी ‘किक 2’ में नेगेटिव रोल के लिए देख रहे हैं। उन्नी मुकुंदन की बॉडी लैंग्वेज, एक्शन स्टाइल और इंटेंस स्क्रीन प्रेजेंस उन्हें एक दमदार विलन बनाती है। अगर ऐसा होता है, तो ‘किक 2’ को साउथ और बॉलीवुड, दोनों ऑडियंस का फायदा मिल सकता है।

Kick 2 क्यों है सलमान खान के लिए खास?

‘किक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि सलमान खान के करियर का टर्निंग पॉइंट भी मानी जाती है। फिल्म का किरदार डेविल आज भी फैंस को याद है। जुम्मे की रात जैसे गाने और हाई-वोल्टेज एक्शन ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया था। अब करीब एक दशक बाद ‘किक 2’ का आना दर्शाता है कि सलमान इस फ्रेंचाइज़ी को और बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं। ऐसे में विलन का रोल बेहद अहम हो जाता है, क्योंकि मजबूत हीरो के सामने मजबूत विलन जरूरी होता है।

मेकर्स की चुप्पी

फिलहाल ‘किक 2’ की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। न ही फिल्म की शूटिंग डेट या रिलीज टाइमलाइन सामने आई है। लेकिन जिस तरह से फिल्म को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं, उससे साफ है कि प्रोजेक्ट पर काम तेज़ी से चल रहा है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र मानते हैं कि मेकर्स जल्द ही विलन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।