MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

तेजा सज्जा की लेटेस्ट मूवी मिराई हुई रिलीज, X पर रिव्यू के जरिए लुटाया प्यार

Written by:Sanjucta Pandit
तेजा सज्जा की नई फिल्म मिराई 12 सितंबर को रिलीज होते ही छा गई। दमदार परफॉर्मेंस, शानदार VFX और बैकग्राउंड स्कोर ने फैंस का दिल जीत लिया है। प्रभास के वॉइस ओवर ने खासकर लोगों को ज्यादा आकर्षित किया है।
तेजा सज्जा की लेटेस्ट मूवी मिराई हुई रिलीज, X पर रिव्यू के जरिए लुटाया प्यार

तेजा सज्जा ने बचपन से ही कैमरे की दुनिया को करीब से देखा है। महज कुछ साल की उम्र से फिल्मों में एक्टिंग करते हुए उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया। धीरे-धीरे समय के साथ उन्होंने बतौर लीड एक्टर पहचान बनाई और अब वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में गिने जाते हैं। अपनी मेहनत और अलग तरह की स्क्रिप्ट चुनने के लिए पहचाने जाने वाले तेजा हमेशा ही फैंस के लिए नया कंटेट लाते हैं। इसी कड़ी में आज उनकी फिल्म मिराई रिलीज हुई है, जिसके लिए दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था।

पिछले साल जब फिल्म की ऑफिशियल घोषणा हुई थी, तभी से यह चर्चा का विषय बन गई थी। सोशल मीडिया पर लगातार इसकी अपडेट्स का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार 12 सितंबर को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई और पहले ही दिन से लोगों के बीच इसने धूम मचा दी है।

VFX पर जोर

फिल्म की कहानी और तेजा सज्जा की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शकों के मुताबिक, फिल्म का फर्स्ट हाफ शानदार सेटअप के साथ शुरू होता है। प्री-इंटरवल ब्लॉक तो ऐसा है कि थिएटर में बैठे दर्शकों की सांसें थम जाएं। रोंगटे खड़े कर देने वाले सीक्वेंस फिल्म को मजबूती देते हैं। वहीं, सेकंड हाफ और भी ज्यादा दमदार है। बैकग्राउंड स्कोर ने हर एक्शन सीक्वेंस में अलग ही जान डाले। VFX और विजुअल्स भी ऑन प्वॉइंट हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार

एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया और लिखा कि यह इस साल की मस्ट वॉच फिल्म है। स्टोरीटेलिंग, एक्शन और तेजा सज्जा की अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर्र ने लिखा, “यह मूवी पक्का थिएटर एक्सपीरियंस है।”

प्रभास की एंट्री ने मचाया धमाल

फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर प्रभास का वॉइस ओवर है। उनकी आवाज ने थिएटर में बैठे दर्शकों को रिबेल स्टार वाली वाइब दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई जगह पर लोग खुद-ब-खुद जय श्री राम के नारे लगाने लगे। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “प्रभास का नाम ही काफी है और उनकी आवाज से फिल्म का इंपैक्ट दोगुना हो गया।”

कहानी

कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराई’ एक योद्धा की दास्तां है। यह योद्धा नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करता है, जिनकी ताकत इतनी है कि कोई भी मनुष्य देवता में बदल सकता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तेजा सज्जा का सामना मंचू मनोज से होता है, जो निगेटिव रोल में नजर आते हैं। दोनों के बीच की भिड़ंत होती है, जो कि सबसे बड़ी यूएसपी है।