उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों की नाराजगी साफ नजर आ रही है। सोमवार को बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने लोकसेवा आयोग के गेट नंबर दो के बाहर हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। देखते ही देखते यह प्रदर्शन महाआंदोलन का रूप लेने लगा।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगें
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्र परीक्षा पैटर्न, कैलेंडर की अनियमितता और परिणाम की पारदर्शिता, आंसर-की सहित कई चीजों को लेकर मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि आयोग सभी भर्ती परीक्षाओं की संशोधित उत्तरकुंजी सार्वजनिक करे जिससे अभ्यर्थियों को अपने अंकों और मूल्यांकन प्रक्रिया की सही जानकारी मिल सके।
इसके साथ ही छात्रों ने श्रेणीवार कटऑफ अंक जारी करने की भी मांग उठाई। छात्रों का कहना है कि जब तक उत्तरकुंजी और कटऑफ स्पष्ट नहीं होंगे, तब तक चयन प्रक्रिया पर संदेह बना रहेगा। इस दौरान छात्रों ने आयोग के खिलाफ नारेबाजी की और भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर धरना दिया।
छात्रों की पुलिस के साथ झड़प
बता दें छात्रों का प्रदर्शन देखते देखते उग्र होता चला गया और हालात बिगड़ने लगे। इसके बाद धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने बलपूर्वक हटा दिया है। लेकिन इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई।
प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं, आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। छात्रों के इस प्रदर्शन की ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।





