Wed, Dec 24, 2025

मुन्ना भैया का ललित नहीं रहा, हार्ट अटैक से हुआ निधन।

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
मुन्ना भैया का ललित नहीं रहा, हार्ट अटैक से हुआ निधन।

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर वेबसरीज मिर्जापुर (mirzapur webseries) में ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहे। पुलिस द्वारा उनकी डेड बॉडी को उनके वर्सोवा स्थित फ्लैट से जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने मिश्रा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डॉ कूपर अस्पताल भेजा तब उनका शरीर आधा खराब हो चुका था।

Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 28 दिसंबर तक करें आवेदन, जाने पात्रता सहित अन्य जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मा मिश्रा का निधन लगभग 2 से 3 दिन उनके फ्लैट में हार्ट अटैक की वजह से होगया था, जिस वजह से जब पुलिस को उनकी डेड बॉडी मिली तब वह आधी सड़ चुकी थी।

ललित की मौत पर दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भैया ने दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें मिश्र सफेद रंग का कैप लगाए नज़र आ रहे हैं। अपने पोस्ट पर मुन्ना भैया ने लिखा “RIP BRAHMA MISHRA OUR LALIT IS NO MORE LETS PRAY FOR HIM”. दिव्येंदु के अलावा श्वेता त्रिपाठी शर्मा और श्रिया पिलगांवकर ने भी एक्टर की मौत पर दुख जताया। आपको बता दें मिर्ज़ापुर के अलावा ब्रह्मा मिश्रा ने केसरी और मांझी जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया है।