मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । आज ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा होने वाली है । जैकलिन कोले के एक ट्वीट पर reply ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखा है। दरअसल ट्वीट का जवाब देते हुए जैकलिन कोले ने कहा कि ‘जय भीम ‘बेस्ट पिक्चर है।
यह भी पढ़े … “बड़े मियां छोटे मियां” फिल्म में पहली बार टाइगर और अक्षय दिखेंगे एक साथ
सूत्रों की माने तो इस साल “जय भीम” को 94 एकेडमिक अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा सकता है। इस फिल्म में सूर्या प्रमुख किरदार में नजर आए हैं, तथा यह फिल्म टीजे गनानावेल द्वारा निर्मित है। इससे पहले लगान , सलाम बॉम्बे , मदर इंडिया जैसे भारतीय फिल्मों को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है । संभावनाएं है कि” जय भीम ” भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला चौथा फिल्म बने ।
.@TheAcademy host @THATJacqueline about #Jaibhim #Oscars2022 #Oscars @Suriya_offl @2D_ENTPVTLTD @rajsekarpandian @tjgnan pic.twitter.com/JjkGNaFpyl
— Sathish Kumar M (@sathishmsk) February 8, 2022
बता दे कि ‘जय भीम’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक वकील इंसानियत के लिए लड़ता है। समाज में हो रहे उच्च -नीच , भेदभाव , जातिवाद , अन्याय और गरीबों का संघर्ष इस फिल्म में दर्शाया गया है । फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य अपने विचार रख रहे हैं और इन्हें इन्हें बेसब्री से इंतजार है कि ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में किसे नॉमिनेट किया जाएगा। ट्वीटर पर एक प्रशंसक ने कहा, “मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान ऐसी भारतीय फिल्में हैं जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में शीर्ष पांच में जगह बनाई है। उम्मीद है कि जय भीम श्रेणी में प्रवेश करने वाली चौथी फिल्म होगी। फिंगर्स क्रॉस्ड।”
Mother India, Salaam Bombay and Lagaan are the Indian movies to have made it to the top five in the Best International Feature category at #Oscars. Hope #JaiBhim will be 4th Movie to enter in the Category! Fingers Crossed🤞.#ET #JaiBhim #Suriya #EtharkkumThunindhavan #Kollywood
— Hàrish🤍⚡️👑 (@king_1n_heart) February 8, 2022