Priyanka Chopra On Hollywood Hindi: बॉलीवुड के बाद अब ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और पिछले दिनों अपने बॉलीवुड के बारे में दिए गए बयान के कारण भी हर जगह उन्हीं की बातें हो रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में खुलकर चर्चा की है और बताया है कि उनके साथ क्या-क्या किया गया और उनके करियर को खराब करने के लिए कैसे-कैसे कदम उठाए गए। बॉलीवुड के बाद अब एक्ट्रेस को हॉलीवुड के बारे में बात करते हुए देखा गया और उन्होंने अपना दिल खोल कर रख दिया।
Priyanka Chopra On Hollywood
हॉलीवुड के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि वहां पर उन्हें साइडलाइन नहीं किया गया है, वह अपना काम जानती हैं इसलिए उसे सराहना दी गई है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें बॉलीवुड के बारे में यह कहते हुए देखा गया था कि यहां उनके खिलाफ बहुत पॉलिटिक्स हो रहा था जिस वजह से उन्होंने विदेश जाने का मन बनाया।
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड पर तंज
इस इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यहां हर साल कई हजार फिल्में बनाई जाती है और कई फिल्मों में काम करने के लिए बाहर से टेक्निशियंस हायर किए जाते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारतीय काम में तो अच्छे हैं, लेकिन वह इस बारे में नहीं जानते कि आखिरकार उन्हें दरकिनार क्यों कर दिया जाता है।
बिना ऑडिशन के मिली Citadel
अपनी सीरीज को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्हें बिना किसी ऑडिशन के सिटाडेल में हम मिल गया क्योंकि वह कई सालों तक बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस रहे हैं और अपना काम करना अच्छे से जानती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें ऑडिशन पर बुलाया भी जाता तो साइडलाइन नहीं किया जाता। एक्ट्रेस ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीयों के लिए ज्यादा अवसर होने चाहिए और हॉलीवुड भी इस बात को सुविधाजनक बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।