दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल एक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। तभी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाना पड़ा। ऐसे में वह तब से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन अभी तक उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया। पहले यह खबर सामने आई थी कि राजू श्रीवास्तव को होश आया था। लेकिन वह वापस बेहोश हो गए। उस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ा था। लेकिन जब इस बात को लेकर शिखा श्रीवास्तव से सच्चाई पूछी गई तो उन्होंने इस बात को झूठा ठहरा दिया। अभी हाल ही में राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने उनकी हेल्थ को लेकर एक बयान दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पति की हालत अभी स्थिर है। लेकिन अभी भी वह वेंटिलेटर पर ही है। डॉक्टर भी अपना बेस्ट दे रहे हैं। लेकिन अभी तक राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही है। हम सब जल्द ही उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
सोने में पश्चिम बंगाल की इस लड़की ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इतने लाख लोगों को हरा कर बनी विजेता
आपको बता दें राजू श्रीवास्तव बीते 28 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। इन 28 दिनों में से सिर्फ उन्हें आधे घंटे के लिए वेंटिलेटर बरसे हटाया गया था।लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें वापस से वेंटिलेटर पर रख दिया। पहले यह खबर आई थी कि उनकी बॉडी में कुछ मूवमेंट्स होने लगे हैं। लेकिन वह बेहोश है। बताया जा रहा है कि 11 डॉक्टरों की टीम राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगी हुई है। लगातार व राजू श्रीवास्तव को ठीक करने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव आईसीयू में है और यहां तक आने की परमिशन अभी सिर्फ उनकी पत्नी को ही है। उनके अलावा और कोई भी आईसीयू तक नहीं आ सकता है। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव के फैंस भी लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं मंदिरों में राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने को लेकर मंत्रों का जाप और अभिषेक भी किया जा रहा है। फैंस चाहते हैं कि जल्द राजू श्रीवास्तव ठीक होकर उनके घर लौटे और सभी को वैसे ही हसाए जैसे वह पहले हंसाया करते हैं।