मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार आगामी दिनों में रिलीज होने वाली है, लेकिन उसके पहले ही यह मूवी कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल इस मूवी में एक सीन ऐसा है जिसने फिल्म को मुश्किल में डाल दिया है। यह मूवी 13 मई 2022 को रिलीज होने वाली है जिसको लेकर रणवीर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंतु उससे पहले इस फिल्म को विवाद और कानूनी मसला का मामला निपटाना होगा।
यह भी पढ़ें – Khargone News: खरगोन कर्फ्यू में दी गई 11 घंटे की ढील 23 दिन बाद खुले पेट्रोल पंप
कुछ दिन पूर्व ही इस मूवी का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने तो पसंद किया लेकिन वहीं इस ट्रेलर के एक सीन जहां प्रसव से पूर्व भ्रूण का लिंग निर्धारण परीक्षण करवाया गया है वह सीन कानूनी मामले में फंस चुका है। लिंग परीक्षण वाले सीन के चलते फिल्म विवादों में घिर गई है क्योंकि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण भारतीय कानून के अनुसार गैरकानूनी और दंडनीय अपराध है।
यह भी पढ़ें – डांसिंग क्वीन Nora Fatehi और Terence Lewis के बीच रिलेशनशिप की बातें कितनी सही और कितनी गलत
इस सीन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी गई है। याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक ने कहा है कि यह सीन अनिश्चित और गैर वैधानिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकता है। इस आधार पर इस सीन को फिल्म से हटा दिया जाना चाहिए। फिलहाल अभी मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें – डांसिंग क्वीन Nora Fatehi और Terence Lewis के बीच रिलेशनशिप की बातें कितनी सही और कितनी गलत
ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि जयेश भाई यानी एक्टर रणवीर सिंह एक बेटी के पिता है और जल्द ही दूसरी बार पिता बनेंगे। घर के सभी सदस्य चाहते हैं कि उन्हें बेटा हो इसके लिए वह लिंग तक परीक्षण करवा लेते हैं। लिंग परिक्षण से पता चलता है कि इस बार भी बेटी ही होगी। हालांकि यह मूवी एक गंभीर मुद्दे को उठा रही है और निर्देशक ने अपने तरीके से बात रखी है। लेकिन लिंग परीक्षण के सीन को दिखाना मेकर को भारी पड़ सकता है। गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से दिव्यांग ठक्कर डायरेक्शन में डेब्यू किया है वही एक्टर बोमन ईरानी रणवीर सिंह के पिता के रोल में नजर आएंगे।