Thu, Dec 25, 2025

इंडियन आइडल सेंसेशन रीतो रीबा का गाना ‘तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा’ हुआ यूट्यूब पर लॉन्च, पांच घंटो में मिले पांच लाख व्यूज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इंडियन आइडल सेंसेशन रीतो रीबा का गाना ‘तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा’ हुआ यूट्यूब पर लॉन्च, पांच घंटो में मिले पांच लाख व्यूज

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट | सोनी एंटेरटेंटमेंट टेलीविजन का सबसे प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल एक सिंगिंग रियलिटी शो है। इस शो ने कई गायकों को एक राष्ट्रीय मंच दिया है। जिसके बाद इस शो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस शो में अब तक कई बड़े बड़े सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है। इस शो की शुरूआत साल 2004 में हुई थी जो कि इन दिनों मोस्ट पापूलर शो के तौर पर ऊभरा है। यह एक ऐसा मंच है जहां पर गाना गाने के शौकिन अपने सपनों को नई सीढ़ी देने के लिए यहां जाते हैं और जीतने के बाद एक नया इतिहास रचते हैं। जिसका उदाहरण है- नेहा कक्कड़, सलमान अली, आदि सभी को इस मंच के बाद एक नया आयाम मिला है।

यह भी पढ़ें – युवाओं पर हो रहा सट्टे और जुए का असर, रोजाना लाखों रुपयों का होता है कारोबार

इसी कड़ी में रीतो रीबा भी अपने सपनों को उड़ान देने के लिए इस शो का सहारा लिया था। बता दें कि रीतो रीबा इंडियन आइडल के सीजन 13 में नजर आए थे लेकिन उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया था। तब भी वह हार नहीं माने बल्कि इसे अपनी ताकत बनाकर नई ऊंचाई छूने का प्रयास किया और आखिरकार आज उनका बनाया हुआ खुद का गाना तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुका है। जिसे अब तक पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं।

दरअसल, रीतो रीबा के ने एक रोमांटिक गाना कंपोस किया है, जिसमें टीवी की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री शिवांगी जोशी नजर आ रही है। रीतो रीबा के इस गाने को उनके फैंस द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि महज कुछ घंटों में इतने लाइक्स मिलना अपने आप में बड़ी बात है। उनके इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत साफ नजर आ रही है। शो से निकाले जाने के बाद भी इतनी हिम्मत कर गाना लॉन्च करना बहुत बड़ी बात है और फैंस ने उनकी इस मेहनत की काफी सराहना की है। दिवाली से पहले फैंस रीतो रीबा का ओर से बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें – हादसा : नेशनल हाईवे क्रमांक 79 पर ट्रैलर ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, कई लोग घायल

बता दें कि इंडियन आइडल 13 के लिए ऑडिशन देने के बाद भी उनके किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था। जिसके कारण वो इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। उनके ऑडिशन का एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा था और आखिरकार उन्होंने तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा गाने का एलबम फाइनली रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें – IMD Alert : 10 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सर्कुलेशन, निम्न दाब से बदलेगा मौसम, 7 में कोहरे-गुलाबी ठंड की दस्तक, जानें पूर्वानुमान