Salaar Advance Booking: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सालार’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सिर्फ 5 दिनों का वक्त बाकी है जिसके बाद यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और टिकट धड़ल्ले से बिक रही है। आज आपको इसकी एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी देते हैं।
किसने बुक किया पहला टिकट
फिल्म ‘सालार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इसकी रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है लेकिन अब यह 22 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली है। कुछ राज्यों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसका पहला टिकट ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खरीदा है। इस बारे में प्रोडक्शन कंपनी होमेबल फिल्म की ओर से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में एसएस राजामौली, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सारी कास्ट को हाथों में टिकट लिए हुए देखा जा सकता है।
Legendary Director @ssrajamouli garu buys the first ticket for #SalaarCeaseFire in Nizam 🎟️
Nizam grand release by @MythriOfficial 💥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @ChaluveG @hombalefilms #HombaleMusic @IamJagguBhai @sriyareddy… pic.twitter.com/2de2BNWBqQ
— Hombale Films (@hombalefilms) December 16, 2023
कहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग
फिल्म ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो कर्नाटक, बेंगलुरु और केरल में यह शुरू हो चुकी है। अब तक फिल्म से जुड़े जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक अब तक इसके 22000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। टिकट की बिक्री से फिल्म को अब तक 49 लाख से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। यह टिकट तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा के लिए बिके हैं।
नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म ‘सालार’ में प्रभास को मुख्य किरदार में देखा जाने वाला है। उनके साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रेया रेड्डी जैसे कलाकारों को देखा जाएगा। दर्शक फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय से प्रभास ने कोई हिट फिल्म दी है इस वजह से उनकी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।