फिल्म Pathaan से शाहरुख खान ने शेयर की अपनी तस्वीर, इंटरनेट पर मचा बवाल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म पठान (Pathaan) जल्द ही आने वाली है जिसमे उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहिम (John Abraham) नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसका गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) भी कल रिलीज होने वाला है। फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट वैसे भी सातवें आसमान पर है। इस बीच शाहरुख खान की एक पोस्ट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है।

फिल्म पठान का एक गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। उससे पहले शाहरुख की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में शाहरुख के लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है। तस्वीर में एक्टर सफेद रंग की शर्ट में शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं। वो एक जहाज पर खड़े हैं और बैकग्राउंड में दूर-दूर तक समुद्र की खूबसूरती नजर आ रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा शानदार प्रकृति की खूबसूरती और फिल्म का बेशरम रंग गाना कल 11 बजे रिलीज होगा। आगे एक्टर ने लिखा 25 जनवरी 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। उनकी इस पोस्ट पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं।

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म पठान के अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट मौजूद है, जिनमे वो आने वाले समय में नजर आने वाले हैं। उनके पास साउथ डायरेक्टर एटली की जवान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी है। इन दोनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News