MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अमन गुप्ता के घर हुआ Shark Tank India के ‘Sharks’ का रीयूनियन, सामने आई पार्टी की तस्वीरें

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
अमन गुप्ता के घर हुआ Shark Tank India के ‘Sharks’ का रीयूनियन, सामने आई पार्टी की तस्वीरें

‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के जज यानी ‘Sharks’ का हाल ही में अमन गुप्ता (Aman Gupta) के घर रीयूनियन हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को शार्क रह चुकी नमिता थापर (Namita Thapar) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आप देख सकते है इन तस्वीरों में शार्क टैंक के सभी जज दिखाई दे रहे हैं।

ये तस्वीरें अमन गुप्ता की बेटी के बर्थडे पार्टी की है। सभी जज बोट के सीईओ अमन गुप्ता की बेटी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। ऐसे में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उनके साथ कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैं।

Must Read : इस फिल्म में Kangana Ranaut निभाएगी इंदिरा गांधी का किरदार, पोस्ट शेयर कर लिखा- दुनिया की…

जानकारी के मुताबिक, इस बर्थडे पार्टी में शार्क अमन और नमिता के साथ पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी दिखाई दिए। दरअसल, अमन गुप्ता ने सभी को इन्वाइट किया था। जिसमें सभी लोग शामिल हुए। आप देख सकते है जो फोटो नमिता ने शेयर की है उसमें लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल और शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह भी नजर आ रही है।

इसके अलावा इनका एक ग्रुप फोटो भी है जिसमें सभी लोग साथ में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए अशनीर ग्रोवर ने लिखा है हैप्पी बर्थडे – हमने इसे मिस कर किया। इस बर्थडे पार्टी में सिर्फ अशनीर ग्रोवर शामिल नहीं हो सकते क्योंकि इन दिनों वह अपने परिवार के साथ फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं।

इसके अलावा नमिता ने सभी साथी और उनके परिवार की भी एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – परिवार की तरह दोस्त। गौरतलब है कि सोनी टीवी ने अप्रैल में ये घोषणा कि थी कि शार्क टैंक का दूसरा सीजन जल्द लाया जाएगा। इसका प्रोमो भी शेयर किया गया। अब फैंस इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल इस शो का दूसरे सीजन आ जाएगा।