नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ सिंगर शिवमोग्गा सुब्बान्ना का 83 वर्ष की उम्र में गुरुवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। उनकी आकस्मिक मृत्यु से से पूरे गायन जगत में शोक का माहौल है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुब्बान्ना को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर अपनी उनके और उनके परिवार के प्रति सवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, “असाधारण शिवमोग्गा सुब्बाना कन्नड़ गीतों और संगीत से प्यार करने वालों के लिए एक घरेलू नाम था। उनके कार्यों की प्रशंसा की जाती है और इसलिए कन्नड़ कविता के रत्नों को वर्तमान पीढ़ी से जोड़ने के उनके प्रयास हैं। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, ॐ शांति।”
The exceptional Shivamogga Subbanna was a household name for those who love Kannada songs and music. His works are admired and so are his efforts to connect gems of Kannada poetry with the present generation. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2022
बता दे, शिवमोग्गा सुब्बान्ना का बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। दिवंगत गायक कडू कुदुरे फिल्म के ‘काडू कुदुरे ओडी बैंडिट्टा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पहले कन्नड़ सिंगर थे।
ये भी पढ़े … शेरशाह को पूरा हुआ एक साल, कियारा ने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए स्टोरी शेयर कर लिखा- तू आउट ऑफ माइंड’ टाइप
इस बीच गायिका एम डी पल्लवी ने कहा, “यह सुगम संगीता की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मैंने उनके साथ कई मौकों पर मंच पर प्रस्तुति दी है और वह एक बहुत ही संवादात्मक कलाकार थे। वह कविताओं, गीतों को समझाते थे और फिर गाते थे।”
इससे पहले शिवमोग्गा सुब्बान्ना ने दूरदर्शन और आकाशवाणी पर भी गीत गाए थे। वह पेशे से एक वकील भी थे।