Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन से होगी इस खतरनाक विलेन की टक्कर, सामंथा की जगह लेगी ये हॉट एक्ट्रेस

Published on -
Pushpa 2

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म पुष्पा फैंस (Pushpa) के दिमाग में ऐसी चढ़ गई है की उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। फैंस को इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक सब कुछ रट सा गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस के दिलों में एक खास जगह बन गई है। ऐसे में अब फैंस फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ (Pushpa: The Rise) के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुष्पा 2 यानि (Pushpa: The Rule) फिल्म को लेकर लगातार ख़बरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म कर सकती है। हालांकि इस फिल्म में मेकर्स कई सारे बदलाव कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में पुष्पाराज यानि अल्लू अर्जुन की एक खतरनाक विलेन से टक्कर होने वाली है। मेकर्स को इस फिल्म के लिए विलेन मिल चुका है।

MP Urban Body Election 2022 : 4500 पुलिस कर्मियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, ड्रोन से होगी निगरानी

इस फिल्म में विलेन के किरदार को ढूंढने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में ऑडिशन चल रहे थे। लेकिन खबर सामने आई है कि इस फिल्म के लिए विलेन मेकर्स को मिल चुका है। बता दे, इस फिल्म में विलेन का किरदार मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethuptahi) निभाएंगे।

pushpa 2

जैसा कि आप सभी जानते है पुष्पा फिल्म में पहले फैंस को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जी जोड़ी ने खूब एंटरटेन करवाया है। ऐसे में दूसरे भाग में भी इनकी जोड़ी देखने को मिलेगी लेकिन इसमें एक्ट्रेस का रोल काफी कम रखा जाएगा।इतना ही नहीं इस फिल्म की वजह से फैंस के दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस ‘पुष्पाः द राइज’ के सुपरहिट गाने ‘ऊ अंटावां’ में एक्टिंग करने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

लेकिन खबर सामने आई है कि इस फिल्म के दूसरे भाग में ये एक्ट्रेस की जगह कोई दूसरी हॉट एक्ट्रेस लेने वाली है। अभी तक बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम सामने आया है। गौरतलब है कि पुष्पा 2 फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News