ऐसा हो गया है Amitabh Bachchan का हाल, करना पड़ रही है बाथरूम की सफाई

Published on -
amitabh bachchan

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है। लेकिन उसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने बेडरूम से ही एक नया ब्लॉग पोस्ट लिखकर शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में कोरोना महामारी के चलते कैसे कोई अपने स्टाफ और टीम का आदि हो जाता है, जिसमें वह खुद भी शामिल है, उसके बारे में बताया है। आपको बता दें, अपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया है कि कैसे कोरोना के चलते वह अपने सारे काम खुद अकेले कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह अपनी बाथरूम और टॉयलेट भी खुद साफ कर रहे हैं।

Vivo का नया स्टायलिश और सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा फ्लैश चार्जिंग और दमदार कैमरा, जानें 

Amitabh Bachchan ने अपने ब्लॉक पोस्ट में लिखा – 

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने जो ब्लॉक पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा है कि अचानक से आपको अपना बिस्तर सही करना पड़ रहा है। बाथरूम और टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं फर्श को भी धोना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा है अपने लिए खुद का नाश्ता चाय और कॉफी भी खुद को बनानी पड़ रही है। साथ ही अपने वार्डरोब से चीजें निकाल कर खुद उसे अच्छे से रखना पड़ रही है। सिर्फ कपड़े ही नहीं कप बोर्ड को भी खोल कर खुद ही चीजें निकालना पड़ रही है।

उन्होंने बताया है कि ऐसी कई सारी चीजें हैं जो उन्हें खुद करना पड़ रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में दूसरी बार आए हैं। ऐसे में वह इस ब्लॉग पोस्ट में खुद की आपबीती बता रहे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है कि सारे काम खुद को करने पड़ रहे हैं। लेटर भी खुद ड्राफ्ट करना पड़ रहे हैं। साथ ही डॉक्टर की बताई गई चीजों का पालन भी अकेले करना पड़ रहा है, इसके लिए कोई नया नर्सिंग स्टाफ साथ नहीं है।

कर्मचारियों को सितंबर में मिलेगा बढ़े हुए 6% DA का लाभ, 34% महंगाई भत्ते-HRA पर अड़ा फेडरेशन, आंदोलन जारी, जानें ताजा अपडेट

उन्होंने बताया है कि मेरा समय इन दिनों कुछ ऐसा बीत रहा है। हालांकि वह अपने इस समय को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि यह बहुत ही इंजॉयएबल और सेटिस्फाइंग भी है। इस वजह से मेरा स्टाफ पर से निर्भरता कम हो रही है। जो चीजें अब मैं कर रहा हूं वह मुझे समझ आ रही है कि मेरा स्टाफ मुझसे जोड़ी कितनी चीजें करता है। ऐसे में आज मेरा मेरे स्टाफ के प्रति काफी ज्यादा सम्मान बढ़ गया है।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस साल दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले जब वह 2021 में पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुए थे। तब उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। लेकिन दूसरी बार अभी कोरोना संक्रमित होने के बाद वह खुद का ध्यान खुद रख रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है। अपने दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से फैंस को दी थी। उन्होंने ट्वीट शेयर कर लिखा था कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपना करुणा टेस्ट करवा ले।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News