Urfi Javed : ऊर्फी जावेद अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती है। वह आज जितनी ज्यादा सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है उतना ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा हैं। वह अभी जितनी लाइमलाइट में रहती है उससे ज्यादा उनके स्ट्रगल है। संघर्ष करते करते उर्फी ने कई चीजें खो दी। हालांकि उससे उन्हें सफलता ही मिली अब वह उन चीजों के बारे में सोचना भी पसंद नहीं करती हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं आज का हर कोई उर्फी जावेद को जनता है।
वह कभी तार से बने हुए कपड़े पहन के सड़कों पर आ जाती है तो कभी कचरे की थैली लपेट कर। इस वजह से वह काफी ट्रोल भी की जाती है लेकिन वह ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हैं। कई बार उनके इंटरव्यू भी लिए गए जिसमें उनके अतरंगी कपड़ों के बारे में तो सवाल जवाब किए जाते हैं लेकिन उनकी लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक बार इंटरव्यू में उर्फी से उनके लाइफ स्ट्रगल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जीवन में संघर्ष करते करते उन्होंने कई चीजें खो दी है। सबसे पहले तो उन्होंने अपना ईगो और ऐटिटूड खोया है। इसी वजह से आज वह इस मुकाम पर हैं।
संघर्ष में गवाई ये चीजें –
आगे उर्फी ने बताया कि उर्फी ने अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग का करियर साल 2016 में शुरू किया था। लेकिन इस सफ़र में उन्हें काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा और कई चीजें खोनी पड़ी। उर्फी ने साफ शब्दों में कहा कि संघर्ष की लड़ाई में उन्होंने अपना ईगो खोया है। साथ ही अपने फर्जी दोस्त भी मैंने खो दिए जो कभी मेरे साथ खड़े नहीं हुए। इसके अलावा मुझे अंडर कॉन्फिडेंस से भी छुटकारा मिला है। अब में फुल कांफिडेंस में रहती हूं। उर्फी ने कहा कि अब तक मैंने जो भी खोया उससे मैं स्ट्रोंग बनी हूं। उर्फी का मनना है कि जिंदगी में जो कुछ हुआ उससे काफी सीख मिली है।