स्ट्रगल करते-करते Urfi Javed ने खो दी ये 5 कीमती चीजें

Published on -
urfi javed

Urfi Javed : ऊर्फी जावेद अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती है। वह आज जितनी ज्यादा सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है उतना ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा हैं। वह अभी जितनी लाइमलाइट में रहती है उससे ज्यादा उनके स्ट्रगल है। संघर्ष करते करते उर्फी ने कई चीजें खो दी। हालांकि उससे उन्हें सफलता ही मिली अब वह उन चीजों के बारे में सोचना भी पसंद नहीं करती हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं आज का हर कोई उर्फी जावेद को जनता है।

urfi javed

वह कभी तार से बने हुए कपड़े पहन के सड़कों पर आ जाती है तो कभी कचरे की थैली लपेट कर। इस वजह से वह काफी ट्रोल भी की जाती है लेकिन वह ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हैं। कई बार उनके इंटरव्यू भी लिए गए जिसमें उनके अतरंगी कपड़ों के बारे में तो सवाल जवाब किए जाते हैं लेकिन उनकी लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक बार इंटरव्यू में उर्फी से उनके लाइफ स्ट्रगल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जीवन में संघर्ष करते करते उन्होंने कई चीजें खो दी है। सबसे पहले तो उन्होंने अपना ईगो और ऐटिटूड खोया है। इसी वजह से आज वह इस मुकाम पर हैं।

संघर्ष में गवाई ये चीजें –

urfi javed

आगे उर्फी ने बताया कि उर्फी ने अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग का करियर साल 2016 में शुरू किया था। लेकिन इस सफ़र में उन्हें काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा और कई चीजें खोनी पड़ी। उर्फी ने साफ शब्दों में कहा कि संघर्ष की लड़ाई में उन्होंने अपना ईगो खोया है। साथ ही अपने फर्जी दोस्त भी मैंने खो दिए जो कभी मेरे साथ खड़े नहीं हुए। इसके अलावा मुझे अंडर कॉन्फिडेंस से भी छुटकारा मिला है। अब में फुल कांफिडेंस में रहती हूं। उर्फी ने कहा कि अब तक मैंने जो भी खोया उससे मैं स्ट्रोंग बनी हूं। उर्फी का मनना है कि जिंदगी में जो कुछ हुआ उससे काफी सीख मिली है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News