मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल के बाद जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही थी। वहीं अब धीरे-धीरे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलने लगी है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और ताबड़तोड़ कमाई भी की है। ब्रह्मास्त्र की सफलता को देखते हुए इंडस्ट्री से लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्विटर के जरिए फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के बारे में बताया गया है। इन रिपोर्ट्स में यह लिखा हुआ है कि ब्रह्मास्त्र ने द कश्मीर फाइल्स को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन! 42 दिनों से दिल्ली के AIIMS में थे भर्ती
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि द कश्मीर फाइल को कैसे पछाड़ा गया है या फिर पेड पीआर और इनफ्लुएंसर का सहारा लिया गया है। बॉलीवुड फिल्मों को आपस में मुकाबला करने दीजिए। मैं उस रेस का हिस्सा नहीं हूं ,हमें अकेला छोड़ दें।
फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म ने खूब धमाल मचाया और पहले ही दिन 36 करोड़ के कलेक्शन के साथ एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक 220.75 करोड़ हो गया है। पहले सोमवार के मुकाबले दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई कम रही, लेकिन उम्मीद भी जताई जा रही है कि यह आगे भी अच्छा कलेक्शन करेगी।
ब्रह्मास्त्र देखने के बाद अब दर्शकों को इसके सीक्वल का भी इंतजार है। वही रिलीज के बाद इसके दूसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। पहली फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में हैं। निर्देशक अयान मुखर्जी ने 2025 तक फिल्म का सीक्वल रिलीज किए जाने की बात कही है।