Mon, Dec 29, 2025

MP: 16 मई से रतलाम से होकर चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस के फेरे बढ़े, इनका रूट बदला

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP: 16 मई से रतलाम से होकर चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस के फेरे बढ़े, इनका रूट बदला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। भोपाल से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 मई से 6 फेरे और लगाएगी। इसका ठहराव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर होगा।

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, बेसिक सैलरी में फिर होगी 49420 की बढ़ोतरी! जानें ताजा अपडेट

गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 मई से एक जून तक प्रति बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से तड़के 5.15 बजे चलकर, 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना और अगले दिन शाम को 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 20 मई से तीन जून तक प्रति शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 3.00 बजे चलकर, 19.55 बजे बीना, 22.30 बजे रानी कमलापति, अगले दिन रात 12.40 बजे इटारसी पहुंचकर दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद-पटना के बीच 16 मई से विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 09417/09418 के 14 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अहमदाबाद से 16 मई से 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नड़ियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़े.. MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन- पटवारी समेत 3 निलंबित, 16 को नोटिस, 1 बर्खास्त, 1 की वेतन वृद्धि रोकी

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9ः10 बजे प्रस्थान कर रतलाम जंक्शन (दोपहर 2ः40/3ः00) होते हुए अगले दिन मंगलवार रात 9 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक मंगलवार को रात 11ः45 बजे प्रस्थान कर रतलाम जंक्शन (सुबह 6ः15/6ः25) होते हुए गुरुवार सुबह 11ः20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से 18 मई से 29 जून तक चलेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी के दो, थर्ड एसी के चार, स्लीपर के दस एवं सामान्य श्रेणी के चार कोच रहेंगे।

वही रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर जाने वाली ट्रेने मध्य रेलवे सोलापुर मंडल के दौंड यार्ड में रोड अंडरब्रिज निर्माण कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी। गाड़ी संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस इंदौर से 28 मई तक चलने वाली और 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस ग्वालियर से आज 14 मई को चलने वाली पुणे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा पुणे से दौंड के मध्य निरस्त रहेगी। 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस दौंड से 13 से 29 मई तक चलने वाली पुणे स्टेशन से चलेगी तथा तथा दौंड से पुणे के मध्य निरस्त रहेगी। 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस दौंड से 15 मई को चलने वाली पुणे स्टेशन से चलेगी तथा तथा दौंड से पुणे के मध्य निरस्त रहेगी।